25 को गड़ावण: हाथी पर सवार होकर आएगी मां गौरज्या
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। मेवाड़ में गवरी की धूम अब थमने को है। शहर से सटे बड़गांव में 26 सितंबर गुरूवार को वलावण के साथ ही गवरी का समापन होगा। इससे पहले 25 सितंबर बुधवार को गड़ावण रस्म होगी।(gavri badgaon udaipur)
बड़गांव में बुधवार को गड़ावण के तहत गवरी दल और ग्रामवासी गांव के कुम्हार के घर जाकर मिट्टी के हाथी पर सवार गौरज्या माता की प्रतिमा लाएंगे। हाथी पर सवार गौरज्या माता की प्रतिमा को शोभायात्रा के रूप में गांव के आशापुरा माता मंदिर पर विराजमान किया जाएगा और रात भर माताजी की सेवा होगी। रात में गवरी नृत्य भी होगा।
शुभ मुहूर्त में गौरज्या माता की गांव में निकलेगी शोभायात्रा
26 सितंबर को वलावण के दिन गांव में गवरी नृत्य होगा और दोपहर बाद शुभ मुहूर्त में गांव में गौरज्या माता की शोभायात्रा निकलेगी। हाथी पर सवार गौरज्या माता की सवारी गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए वर्षां से तय स्थान पर पहुंचेगी और यहां पूजा अर्चना के बाद वलावण रस्म के तहत हाथी पर सवार गौरज्या माता की प्रतिमा को जल में विसर्जित किया जाएगा। गांव में ज्वारा विसर्जन भी होगा।(gavri badgaon udaipur)
गांव में दो दिन रहेगा त्यौहार सा माहौल
गड़ावण और वलावण रस्म के चलते गवरी दल में शामिल आदिवासियों के रिश्तेदारों के साथ ही बहन बेटियों का भी बुधवार सुबह से ही बड़गांव पहुंचना शुरू हो जाएगा। ऐसे में बुधवार और गुरूवार को बड़गांव में त्यौहार सा माहौल रहेगा। पूरे गांव में भी धार्मिक उत्साह का माहौल बना हुआ है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें