एआर लाइव न्यूज। जोधपुर में आईआईटी प्रोफेसर के बाद अब साइबर ठगों ने एक महिला डॉक्टर को डिजीटल अरेस्ट कर निशाना बनाया है। साइबर ठगों ने महिला डॉक्टर को 24 घंटे डिजीटल अरेस्ट रखा और 6 लाख रूपए ठग लिए। साइबर ठगों ने महिला डॉक्टर को बैंक खाते में मनी लॉन्ड्रिंग से अनाधिकृत राशि जमा होने और इसकी सीबीआई जांच की बात कहकर झांसे में लिया। 6 लाख रूपए ठगे जाने के बाद डॉक्टर को उसके साथ हुई ठगी का एहसास हुआ तो उसने वीडियो कॉल डिस्कनेक्ट कर साइबर हेल्प लाइन पर सूचना दी और थाने में मामला दर्ज करवाया है। (doctor digital arrest for 24 hours in jodhpur)
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार जयपुर निवासी डॉ. नम्रता माथुर वर्तमान समय में जोधपुर के निजी डेंटल कॉलेज के स्टाफ क्वाटर्स में रहती हैं। डॉ. नम्रता के पास 20 सितंबर की शाम वीडियो कॉल आया। उन्होंने कॉल जैसे ही रिसीव किया, पुलिस की वर्दी पहने हुए व्यक्ति दिखा, जिसने खुद का नाम विजय खन्ना बताया। उसने डॉक्टर को यह कहकर डराया कि आपके नाम का एक खाता कैनरा बैंक मुंबई में खोला गया, जिसमें अनाधिकृत रूप से राशि आई है, उसने डॉक्टर को वाट्सएप्प पर मनी लॉड्रिंग केस के दस्तावेज की दो कॉपी भेजी और कहा मामले की जांच सीबीआई कर रही है।
फर्जी दस्तावेज और नियमों का हवाला देकर सोते समय भी वीडियो कॉल ऑन रखवाया
फर्जी नियमों की कॉपी भेजकर सर्विलांस पर रखने की बात कहकर साइबर ठग ने महिला डॉक्टर को झांसे में लिया और वीडियो कॉल ऑन रखने के लिए कहा, यहां तक कि रात को सोते समय भी वीडियो कॉल ऑन रखने को कहा। इस तरह साइबर ठगों ने महिला को 24 घंटे तक डिजीटल अरेस्ट रखा। इस दौरान बदमाशों ने सुप्रीम कोर्ट सीक्रेट सुपरविजन एकाउंट बताकर उस एकाउंट के साथ महिला का एकाउंट जोड़ने की एप्लीकेशन लिखवाई और आईसीआईसी बैंक के खाते में 6 लाख रुपए डलवाए। साइबर ठगों ने महिला के अन्य खातों की जानकारी लेकर उससे भी छह लाख साइबर ठगों के खातों में डालने को कहा तो डॉ. नम्रता को ठगी का एहसास हुआ। जिसके बाद उन्होंने फोन काट दिया। (doctor digital arrest for 24 hours in jodhpur cyber fraud 6 lakh rupees)
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें