धौलपुर के राजाखेड़ा में सर्वाधिक साढ़े नौ इंच बारिश
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। बीती रात राजस्थान में 47 स्थानों पर भारी और अति भारी बारिश दर्ज की गई। धौलपुर के राजाखेड़ा में सर्वाधिक 237 मिलीमीटर यानी साढ़े नौ इंच बारिश हुई। राजाखेड़ा में अत्यधिक भारी बारिश दर्ज हुई। पिछले 24 घंटों में मानसून की पूर्वी राजस्थान में अत्यधिक सक्रियता रही। भारी बारिश वाले क्षेत्रों में कई नदी नाले उफान पर है। कई जगह जल भराव की समस्या भी बनी है। भरतपुर और सवाई माधोपुर में लगातार बारिश का दौर जारी रहने पर कलेक्टर ने स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। भारी बारिश के चलते आगामी आदेशों तक रणथंभौर टाइगर सफारी भी बंद कर दी गई है।(Heavy Rain in rajasthan)
पुलिया टूटी, बस नाले में बही
पिछले 24 घंटो में राजस्थान में मानसून की सर्वाधिक सक्रियता भरतपुर,धोलपुर और सवाईमाधोपुर जिले में नजर आयी। मौसम विभाग ने आज गुरूवार को भी राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है। सवाई माधोपुर जिले में निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात है। लटिया नाले में पानी की आवक तेज होने पर राजबाग पुलिया टूट गई। उस वक्त यहां से गुजर रही एक स्कूल बस नाले में बह गई। यहां चार युवक भी नाले में बह गए,सूचना मिलने पर सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। तेज बारिश से जिला अस्पताल में भी पानी भर गया। कैचमेंट में तेज बारिश से कई जलाशयों पर चादर तेज हो गई है।
उदयसागर के गेट और ज्यादा खोले : अब छह-छह फीट गेट खोलकर पानी निकासी कर रहे
मौसम विभाग के अलर्ट और आयड़ नदी से लगातार हो रही आवक को देखते हुए जलसंसाधन विभाग ने उदयसागर के दोनों गेट और ज्यादा खोलकर निकासी बढ़ा दी है। मंगलवार को दोनों गेट एक-एक फीट खोल रखे थे उनको बुधवार को पांच-पांच फीट किया गया उसके बावजूद भी उदयसागर के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी रहने पर अब दोनों गेट छह-छह फीट खोल दिए है। इससे वल्लभनगर बांध होते हुए बड़गांव बांध में आवक तेज हो गई है।
प्रदेश में यहां हुई भारी और अति भारी बारिश
धौलपुर राजखेड़ा 237, उर्मिला सागर 143, बसेरी 135, मानिया 127,सैपु 113, बारी 110, आंगई 107,सिर्मथुरा 80 झालावाड़ अकलेरा 130, मनोहर थाना 101, सवाई माधोपुर 159, मानसरोवर 104, प्रतापगढ़ धरियावद 65, अलवर काठूमर 81, बांरा शाहाबाद 108, अटरू 66, बांरा 66, भरतपुर 97, रूपवास 92,नइबई 88, हिन्गोता 86, सेवर बांध 80, वैर 77, बरेठा 75, हलेना 72, नदबई 70, बयाना 69, भुसवार 67, दौसा रामगढ़ पचवाड़ा 97, मंडावर 85, मोरेल बांध 73, बैजूपारा 70, डीग कुम्हेर 78, डीग 76, नगर 74, परवन डेम 66, करौली श्री महावीर जी 81, कालीसिल 70 पांचना बांध 67 सूरौठ 67 करणपुर 66 करौली 66, कोटा पिपलदा 86, खटोली 77, भाटोती 90, खंडार 78 और देवपुरा में 74 मिलीमीटर बारिश हुई।(Heavy Rain in rajasthan)
पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने आज गुरूवार दोपहर को नया पूर्वानुमान जारी किया है। मध्यम प्रदेश उपर बना डिप्रेशन आज दक्षिण पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उपर पहुंच चुका है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों में उदयपुर व अजमेर संभाग में कहीं कहीं पर मध्यम बारिश,भरतपुर,जयपुर व कोटा संभाग में कुछ स्थानों पर भारी और अति भारी बारिश हो सकती है। 13 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। 14 से 17 सितंबर के बीच कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें