फतहसागर डेढ़ फीट खाली, सीसारमा नदी फिर चली 13 फीट: विठौली तालाब की पाल में हुआ छेद
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर जिले सहित प्रदेश भर में कई जगह मानसून सक्रिय बना हुआ है। पिछले 24 घंटों में राजस्थान में सर्वाधिक 202 मिलीमीटर यानी आठ इंच बारिश उदयपुर के ऋषभदेव में हुई। यहां एक ही दिन में हुई बारिश का रिकॉर्ड टूट गया उदयपुर के उबेश्वरजी रोड पर मोरवानिया में पुलिया टूट गई । इधर मदार नहर से आवक बनी रहने से फतहसागर का जलस्तर 13 फीट के मुकाबले 11 फीट 6 इंच हो गया है और अब यह डेढ फीट ही खाली है।(Very Heavy Rain udaipur)
वीडियों में देखे ऐसे टूटी पुलिया
सीसारमा नदी बुधवार को फिर उफान पर रही। इसमें 13 फीट बहाव होने से स्वरूप सागर के गेट खोलकर लगातार पानी की निकासी की जा रही है। आयड़ नदी से आवक को देखते हुए उदयसागर के दोनों गेट भी खुले रखे गए है। मदार नहर से हो रही आवक से फतहसागर का जलस्तर साढ़े 11 फीट के करीब हो चुका है। आवक देखते हुए जल्द ही फतहसागर के गेट खुलने पर इसका भी झरना चलने की उम्मीद बंधी है। मोरवानिया में बिजली के खंभे भी टूटे है। इधर उदयपुर- अहमदाबाद हाईवे पर भी कई जगह जल भराव से वाहन चालकों को परेशान होना पड़ा। साईफन चौराहा से फतहपुरा रोड पर जगह-जगह बारिश का बहुत ज्यादा पानी भरा होने से नगर निगम की नाकामी नजर आ रही। ऐसी ही स्थिति मनोहरपुरा-बड़गांव मेन रोड की भी है।
मोरवानिया में पुलिया टूटने से स्कूली बच्चों की मुश्किलें भी बढ़ी
मोरवानिया नदी में अभी भी बहाव तेज बना होने से बड़ी तालाब में तेजी से आवक जारी है। मोरवानिया गांव में पुलिया टूट जाने से मोरवानिया-नाथावतों का गुड़ा गांव के बीच सीधा संपर्क कट गया है। यह रास्ता मोरवानिया स्कूल के पास से होकर बाहुबली हिल बड़ी की तरफ जाता है। इस पुलिया के टूटने से अब स्कूली बच्चों को स्कूल आना जाना भी मुश्किल होगा। इसके अलावा ग्रामीणों को भी शहर आने जाने लंबा चक्कर लगाना पड़ेगा। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया कमजोर हो चुकी थी उसके बावजूद कभी भी किसी जिम्मेदार अधिकारी ने इसकी सुध नहीं ली। (Very Heavy Rain udaipur)
घासा क्षेत्र में विठौली तालाब की पाल में हुआ छेद, अधिकारियों की नींद उड़ी
उदयपुर जिले के राजस्व ग्राम विठौली, तहसील घासा में स्थित विठौली तालाब की पाल में छेद हो गया है। पाल से रिसाव शुरू होने से अधिकारियों की निंद उड़ गई है। पाल टूटने की आशंका बनी हुई है। पाल टूटने पर तालाब के निचले इलाकों में भारी नुकसान की आशंका भी बन गई है। घासा तहसीलदार ने चेतावनी सूचना जारी कर लोगों को अलर्ट कर दिया है।
24 घंटों में यहां हुई तेज बारिश
उदयपुर में ऋषभदेव 202 मिलीमीटर, बाड़मेर में गुढ़मलानी 147 मिलीमीटर, सवाई माधोपुर में देवपुरा 117, कोटड़ी शाहपुरा 119, टोंक बिसलपुर डेम 106 मिलीमीटर। उदयपुर शहर 71, गोगुंदा 99, बड़गांव 95, सोम कागदर 90, वल्लभनगर 80,भींडर 77,देवास 70,झाड़ोल 69, कुराबड़ 65, खेरवाड़ा 57,ओगणा 45, बावलवाड़ा 45, कानोड़ 43,कोटड़ा 41, नाई 40, वल्लभनगर 22, चित्तौड़ में बड़ी सादड़ी 73, भदेसर 68, प्रतापगढ़ में पिपलखुट 90, बांसवाड़ा 86, केशरपुरा 72, सलूंबर में सेमारी 91 मिलीमीटर।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
,