उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर शहर से सटे बड़ी गांव में स्थित 32 फीट पूर्ण भराव स्तर वाला बड़ी तालाब बुधवार शाम को लबालब हो गया। अब कभी भी इसकी चादर चल सकती है। बड़ी तालाब के छलकने पर इसका पानी सीधा फतहसागर पहुंचेगा। अभी मदार नहर के पानी से फतहसागर भर रहा है। फतहसागर का जलस्तर 13 फीट के मुकाबले 11 फीट 6 इंच हो चुका है।(udaipur badi talab overflow any time)
मोरवानिया नदी से तेजी से पानी की आवक लगातार बनी रहने पर आज बड़ी तालाब लबालब हो गया और इसका पानी उस जगह किनारे को टच हो चुका है जहां से चादर चलती है। अब किसी भी वक्त बड़ी तालाब पर चादर चलती नजर आ सकती है। पिछले साल बड़ी तालाब पर जुलाई महीने के अंत में चादर चली थी।
मादड़ी बांध भी छलका, आकोदड़ा 19 फीट और देवास प्रथम 2 फीट खाली
देवास प्रोजेक्ट-2 के तहत बना 34 फीट पूर्ण भराव स्तर वाला मादड़ी बांध छलक गया है। इसका पानी मानसी वाकल पहुंच रहा है जबकि 60 फीट पूर्ण भराव स्तर वाले आकोदड़ा बांध का जलस्तर 41 फीट के करीब पहुंच गया है। रात भर में इसमें तीन मीटर पानी बढ़ा। देवास प्रथम बांध का जलस्तर 34 फीट के मुकाबले करीब 32 फीट हो गया है। इसमें 2 फीट पानी और बढ़ते ही इस पर भी चादर लग जाएगी। जलसंसाधन विभाग चाहे तो मादड़ी बांध का पानी देवास टनल से उदयपुर डायवर्ट किया जा सकता। इससे पीछोला-उदयसागर होते हुए वल्लभनगर बांध भरेगा और उसके आगे बड़गांव बांध भी भरा जा सकता। ये दोनों बांध अभी काफी खाली है ऐसे में पानी का सदुपयोग हो सकेगा।
उदयपुर-सलूंबर क्षेत्र में ये जलाशय छलक रहे है
वर्तमान में उदयपुर व सलूंबर क्षेत्र में मदार बड़ा तालाब, मदार छोटा तालाब, स्वरूप सागर,मादड़ी बांध, सोम कागदर, साबरमती बांध, जोगीवड़ बांध, नो नदी बांध, सुखेर का नाका, घोड़ाखोज तालाब, झाड़ोल तालाब, कंथारिया तालाब, सागवाड़ा की पाल, भूदर तालाब, मानपूर तालाब, तालाब,बुझ का नाका, केसर सागर, सोम पिकअप वियर पर चादर चली है। आयड़ नदी से आवक बनी रहने से उदयसागर के दोनों गेट भी पूर्ण क्षमता से सात सात फीट खोल रखे है। जयसमंद को अभी भी तेजी से पानी की आवक का इंतजार है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें