एसीबी ने दर्ज किया आय से अधिक सम्पत्ति का मामला
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीमों ने आज बुधवार अलसुबह सिरोही के आरटीओ इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह चौहान के आवास, कार्यालय सहित अन्य ठिकानों पर छापा मारा है। एसीबी टीम ने आरटीओ इंस्पेक्टर के सिरोही और जयपुर स्थिति 6 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया है, जिसमें करोड़ों रूपए की संपत्ति मिली है, ऐसे में एसीबी ने आरटीओ इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह चौहान के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर किया है। (rajasthan ACB lodged fir against rto inspector sirohi)
एसीबी महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी को गोपनीय शिकायत प्राप्त हुई थी कि सिरोही में जिला परिवहन कार्यालय के मोहन वाहन निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अपने एवं अपने परिजनों के नाम से भ्रष्टाचार के साधनों द्वारा अपनी वैध आय से कहीं अधिक संपत्तियां अर्जित की गई हैं, जिनकी बाजार कीमत करोड़ों रुपयों से अधिक है। शिकायत का एसीबी टीम ने सत्यापन किया, जिसमें आय से अधिक संपत्तियां अर्जित करना पाया गया, इस पर इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह चौहान के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। एसीबी टीम ने सक्षम न्यायालय से तलाशी वारंट प्राप्त किया और आज अलसुबह सुरेन्द्र सिंह चौहान के जयपुर और सिरोही स्थित आवास, कार्यालय सहित अन्य 6 ठिकानों पर तलाशी कार्यवाही की है।
यह संपत्ति मिली
आरोपी सुरेन्द्र सिंह चौहान के जयपुर स्थित आवास की तलाशी में 5 आवासीय, व्यावसायिक भूखण्डों के दस्तावेज मिले हैं, जिनमें 8 बीघा कृषि भूमि और अम्बाबाड़ी शॉपिंग सेंटर में पाँच मंजिला व्यावसायिक परिसर प्रमुख हैं। इसके अलावा 30 किसान विकास पत्र, एफडीआर, लगभग 5.50 लाख रुपये कीमत के सोने चांदी के आभूषण एवं वाहन मिले हैं। इसके अतिरिक्त 1 बैंक लॉकर एवं 9 बैंक खाते तथा विदेश यात्राओं से संबंधित दस्तावेजात भी मिले हैं।
ब्यूरो के प्राथमिक आकलन, प्रथम सूचना रिपोर्ट एवं अब तक मिले दस्तावेजों के अनुसार आरोपी सुरेन्द्र सिंह चौहान द्वारा करोड़ों रुपये की बाजार कीमत की अनेक परिसम्पत्तियां अर्जित करने का अनुमान है, जो उनकी वैध आय से आनुपातिक रूप से कहीं अधिक है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें