मेवाड़ में तेज बारिश का असर
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर शहर सहित कई क्षेत्रों में मंगलवार सुबह हुई तेज बारिश ने नदी-नालों को उफान पर लाने के साथ ही पहाड़ों में झरने भी चला दिए। उदयपुर शहर में करीब साढ़े तीन इंच बारिश हुई जबकि बांसवाड़ा के भूंगड़ा क्षेत्र में साढ़े चार इंच बारिश हुई।(heavy rain in udaipur waterfall at udaipur-pindwara highway) तेज बारिश से उदयपुर-पिंडवाड़ा हाईवे पर जगह जगह पहाड़ियों से झरने शुरू होने से नजारा मनमोहक रहा। तस्वीर ऐसी बनी मानों हिल स्टेशन की किसी रोड से गुजर रहे हो। सुबह आठ बजे तक उदयपुर शहर में 86 मिलीमीटर, सोमकागदर 61, नया गांव 70, कोटड़ा 47, देवास 45, उदयसागर 44, भींडर 42, कानोड़ 32, सोम पिकअप वियर 35, झाड़ोल 26,वल्लभनगर 24 और नाई में 20 मिलीमीटर बारिश हुई।
उदयपुर में सुरम्य झरने देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें:-
माही के गेट खोलते ही माही नदी में शुरू हुआ बहाव
बांसवाड़ा स्थित माही बजाज सागर बांध के 16 में से 4 गेट आज शाम खोल दिए गए। जलसंसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता प्रकाश चंद्र रेगर ने बताया की माही बांध का जल स्तर 281.50 मीटर के मुकाबले करीब 280.30 आरएल मीटर हो गया। आवक को देखते हुए बांध के 4 गेट खोले गए है। इससे माही नदी से करीब 25000 क्यूसेक पानी की निकासी हो रही है।
जेतपुरा में 133 मिलीमीटर बारिश
भीलवाड़ा के जेतपुरा में 133 मिलीमीटर बारिश हुई। बांसवाड़ा के भूंगड़ा में 115 मिलीमीटर, सज्जनगढ़ 101, डूंगरपुर में देवल 103,सोम कमला आंबा 76, ऋषभदेव 100, खेरवाड़ा 100 मिलीमीटर बारिश हुई।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें