उदयसागर के दोनों गेट चार-चार फीट खोले, थूर की पाल भी चली : फतहसागर दस के करीब
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर की झीलों के कैचमेंट में मंगलवार सुबह करीब दो घंटों की तेज बारिश ने कमाल कर दिया। इस मानसून सीजन में यह उम्मीद अनुरूप पहली तेज बारिश थी। कुछ घंटों की बारिश ने कई दिनों का इंतजार खत्म करने के साथ ही नदी नालों को उफान पर लाने से झीलों के भरने को लेकर जो चिंता थी वह भी खत्म हो गई। तेज बारिश से सीसारमा नदी और मोरवानिया नदी उफान पर आने के साथ ही मदार छोटा तालाब पर भी चादर चल गई जबकि मदार बड़ा की चादर भी और तेज हो गई। (heavy rain in udaipur lakes and river overflowing sisarma river flow on 15 feet)
उदयपुर में झीलें छलकी, नदियां चलीं – अपडेट देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें-:
जलसंसाधन विभाग के अनुसार सीसारमा नदी में करीब 15 फीट पानी का बहाव रहा। इधर स्वरूपसागर के छलकने के बाद मंगलवार दोपहर इसके चारों गेट भी खोल दिए गए। आयड़ नदी में बहाव तेज होने से पहले ही जलसंसाधन विभाग ने उदयसागर के दोनों गेट भी चार-चार फीट खोल दिए गए। सुबह करीब दो घंटे में उदयपुर शहर में साढ़े तीन इंच बारिश हुई।
बैजनाथ मंदिर में पहुंचा सीसारमा नदी का पानी
सीसारमा नदी उफान पर आने इसका पानी सीसारमा गांव स्थित अति प्राचीन बैजनाथ मंदिर परिसर में भी पहुंच गया। काफी देर बाद जब नदी में पानी का बहाव कम हुआ तो मंदिर परिसर से पानी बाहर निकला। इधर बैजनाथ मंदिर के पास सीसारमा नदी पर बनी छोटी पुलिया भी घंटो जलमग्न रही।
अमरजोक में तेज बहाव से ताज अरावली होटल का रास्ता भी हुआ बाधित
कैचमेंट में तेज बारिश से अमरजोक नदी में बहाव तेज होने से कोड़ियात क्षेत्र में स्थित होटल ताज अरावली जाने वाले रास्ते पर बने कॉजवे भी पानी आने से यह रास्ता काफी देर बाधित रहा। इधर मदार बड़ा और मदार छोटा पर तेज वेग से चादर चलने से नदी के रास्ते में आने वाली पुलियाएं जलमग्न हो जाने से यहां भी रास्ते बाधित रहे। बड़ी तालाब को भरने वाली मोरवानिया नदी भी उफान पर आने से उदयपुर शहर से उबेश्वरजी मार्ग कई घंटे अवरूद्व रहा।
हर तरफ आयड़ के चटकारे
इस सीजन में आयड़ नदी भी पहली बार तेज बहाव से बही। लोगों में इसकी खूशी थी इससे ज्यादा लोग आयड़ नदी विकास योजना को लेकर चटकारे लेते नजर आए। हर कोई यह तर्क देता नजर आया कि आज तो उदयपुर की वेनिस का विकास उदयसागर में नजर आएगा। लोग यह कहते भी दिखे कि नदी में पानी का बहाव कम होने पर आयड़ विकास की कहीं पोल न खुल जाए।
आज शाम चार बजे खोलेंगे माही बांध के गेट
बांसवाड़ा स्थित माही बजाज सागर बांध के गेट आज शाम करीब चार बजे खोले जाएंगे। जलसंसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता प्रकाश चंद्र रेगर ने बताया की माही बजाज सागर बांध का जल स्तर 281.50 मीटर के मुकाबले आज दोपहर 2 बजे तक आरएल 280.30 मीटर होने की संभावना है। पानी की आवक को ध्यान में रखते हुए आज शाम चार बजे बांध के 4 गेट खोले जाएंगे। इससे करीब 25000 क्यूसेक अधिशेष जल की निकासी माही नदी में की जायेगी।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें