एआर लाइव न्यूज। डीडवाना-कुचामन जिला प्रशासन की पहल पर सक्षम सखी प्रोजेक्ट के तहत 401 स्वयं सहायता समूह को 10 करोड़ के ऋण वितरण किए गए।(Project Saksham Sakhi)
जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने बताया कि कुचामन महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 401 स्वयं सहायता समूह को 10 करोड़ के बैंक ऋण राशि के चेक दिए गए।बैक ऋण राशि से 5000 से अधिक परिवारों को संबल प्राप्त होगा एवं आर्थिक एंव रोजगार कि गतिविधियां बढ़ाई जा सकेगी। साथ ही 200 नये स्वयं सहायता समूह का गठन कर 2000 परिवारों को जोड़ा गया।
कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न उत्पादों की स्टॉले भी लगाई गई और हाथों हाथ सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों द्वारा करीब दस लाख के ऑर्डर भी प्राप्त हो गए। जीविका द्वारा 1 करोड़ 20 लाख के आजीविका सर्वधन राशी का वितरण किया गया।
राज्य मंत्री राजस्व उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण मंत्री विजय सिंह चौधरी की मौजूदगी में स्वयं सहायता समूहों को चेक वितरित किए गए। जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने बताया कि उत्कष्ठ कार्य करने वाले बैकों, कार्मिकों एवं राजीविका सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी, संभागीय आयुक्त महेश शर्मा, जिला स्तरीय बैंक अधिकारी, कुचामन विकास समिति सदस्य, सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं एवं राजीविका कार्मिक मौजूद थे।(Project Saksham Sakhi)
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें