हिंदुस्तान जिंक की सीएसआर योजना से प्रतिवर्ष 2 लाख से अधिक ग्रामीण और आदिवासी बच्चें लाभान्वित
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित हुए राज्य स्तरीय 28वें भामाशाह पुरस्कार समारोह में हिंदुस्तान जिंक की 6 ईकाइयों को सम्मानित किया गया। भामाशाह पुरस्कार हिंदुस्तान जिंक के चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर, जिंक स्मेल्टर देबारी, राजपुरा दरीबा कॉम्प्लेक्स, जावर माइन्स, रामपुरा आगुचा माइन एवं कायड माइन को शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक योगदान के लिए प्रदान किया गया। हिन्दुस्तान जिंक ने गत वर्ष शिक्षा संबल एवं अन्य शैक्षिक परियोजनाओं में 19 करोड़ रूपए का सहयोग किया है, जिसके लिए उन्हें भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित किया गया। Hindustan Zinc in state 28th Bhamashah Awards
उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में हुए समारोह में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने हिंदुस्तान जिंक की ईकाइ प्रतिनिधियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर सासंद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद रहे। Hindustan Zinc in state 28th Bhamashah Awards
शिक्षा संबल से बदल रही ग्रामीण बच्चों की जिंदगी
हिंदुस्तान जिंक के शिक्षा संबल परियोजना के तहत लाखों बच्चों की जिंदगी को नयी दिशा मिली है। परियोजना के तहत राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में गणित, अंग्रेजी व विज्ञान विषयाध्यापकों की अतिरिक्त व्यवस्था, विद्यालयों का जीर्णोद्धार, कक्षा-कक्षों का निर्माण, नंदघरों का निर्माण, उंची उडान कार्यक्रम में आईआईटी हेतु कोचिंग, छात्राओं को रिंगस महाविद्यालय में उच्च शिक्षा हेतु सहयोग, पुस्तकालय व प्रयोगशाला हेतु फर्नीचर एवं सुरक्षा उपकरण, अध्ययन के लिए पुस्तकें एवं अध्ययन सामग्री, कार्यशाला, ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर, अध्यापकों का आमुखीकरण प्रशिक्षण, बाल कल्याण केन्द्र के छात्र छात्राओं को शुद्ध पेयजल, गणवेश वितरण, ब्लॉक स्तरीय खेलकुद प्रतियोगिताओं में सहयोग, ब्लॉक स्तरीय विज्ञान मेले में आर्थिक सहयोग सहित अन्य विकास कार्य करवाए जाते हैं।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें