उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। दो तरफा आवक बनी रहने से फतहसागर का जलस्तर 9 फीट के करीब पहुंच चुका है। उदयपुर संभाग सहित प्रदेश में कई जगह बारिश का दौर धीमा पड़ चुका है। हालांकि बीती रात अलवर, सीकर, अजमेर व नागौर जिले में कहीं कहीं पर भारी बारिश हुई जबकि जयपुर में कहीं कहीं पर अति भारी बारिश हुई है। (Fatehsagar lake gauge reached 9 feet)
जलसंसाधन विभाग के अनुसार दो तरफा पानी की आवक बनी रहने से फतहसागर का जलस्तर 13 फीट के मुकाबले 9 फीट के करीब पहुंच गया है। 24 घंटे में फतहसागर के जलस्तर में करीब एक फीट की बढ़ोतरी हुई है। इधर पीछोला का जलस्तर साढ़े दस फीट के करीब है। फतहसागर का भरना मदार नहर और स्वरूप सागर लिंक नहर से हो रही आवक पर निर्भर है। पीछोला में सीसारमा से आवक जारी है। धीरे धीरे पानी की आवक बनी रहने से मदार छोटा तालाब के भी छलकने की उम्मीद है।
आवक नहीं होने से मानसी वाकल, आकोदड़ा और देवास प्रथम बांध का जलस्तर हुआ स्थिर
कैचमेंट से आवक बनी रहने से ऋषभदेव क्षेत्र में स्थित सोमकागदर बांध पर अब डेढ़ फीट की चादर चल रही है। मदार बड़ा तालाब के छलकने का क्रम बना हुआ है। मादड़ी बांध के जलस्तर में करीब एक फीट की बढ़ोतरी हुई है। रात भर में जयसमंद का गेज मामूली बढ़ा है। हालांकि बारिश का क्रम टूटने से आकोदड़ा बांध, देवास प्रथम बांध और मानसी वाकल बांध का जलस्तर स्थिर हो गया है।(Fatehsagar lake gauge reached 9 feet)
सेमारी में ढ़ाई इंच बारिश
पिछले 24 घंटों में उदयपुर जिले के कोटड़ा, झाड़ोल और देवास में करीब एक इंच बारिश हुई। सेमारी में ढ़ाई इंच बारिश दर्ज हुई है। ओगणा 20, बावलवाड़ा में 21 मिलीमीटर बारिश हुई। राजस्थान में सर्वाधिक 120 मिलीमीटर बारिश जयपुर में हुई।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें