विज्ञान समिति के स्थापन दिवस कार्यक्रम में बोले : शिक्षा और सफलता का गहरा रिश्ता
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। विज्ञान समिति का स्थापना दिवस समारोह आयोजित हुआ, इस अवसर पर विज्ञान समिति की ओर से अर्थ ग्रुप के डॉक्टर अरविंदर सिंह को अतुल्य प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने उनके तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड, ब्रिटिश पार्लियामेंट और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मिले सम्मान सहित अन्य उपलब्धियों की सराहना की। इस दौरान विज्ञान समिति के संस्थापक कुंदन लाल कोठरी, डॉ. केपी तलेसरा, माणिक नाहर, प्रो. विमल शर्मा तथा डॉ. सुजान सिंह और अन्य गणमान्य उपस्थित थे। (arth group ceo Dr Arvinder singh)
समारोह में डॉ. अरविंदर सिंह ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि सफलता के पीछे अच्छी शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान होना है। वे आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक शिक्षा के बलबूते पहुंचे हैं। वे उसी स्कूल में पढ़े, जहां उनके पिता जी प्रिंसीपल थे, अन्यथा आज भी कई स्कूलों में दिव्यांगों के लिए उचित प्रबंध नहीं हैं। उन्होंने स्कूलों में पर्याप्त मूलभूत इंफ्रास्टक्टचर की जरूरत पर जोर दिया। डा. सिंह ने विज्ञान समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इन कार्यो को बड़े स्तर पर पहुंचाने की ज़रूरत है, इसके लिए वे अपनी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और डिजीटल मीडिया की नॉलेज के जरिए जो सहयोग करेंगे, वह करेंगे।