उदयपुर में हुआ राज्य स्तरीय समारोह
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। शिक्षा विभाग को समय समय पर सहयोग करने वाले 157 भामाशाहों को रविवार को उदयपुर में आयोजित 28 वें राज्यस्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।(Bhamashah Award Ceremony in udaipur)
सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में आयोजित समारोह में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भामाशाहों को सम्मानित किया और कहा कि इस वर्ष प्रदेश के विद्यालयों के लिए 140 करोड़ रूपए से अधिक की राशि का सहयोग भामाशाहों से मिला है। इस राशि से विद्यालय में भौतिक सुविधाओं के साथ ही। स्मार्ट क्लासेज और अन्य संसाधनों की व्यवस्था की जा रही है।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि भामाशाहों को हम विश्वास दिलाते है कि उनके द्वारा दान की गई राशि के एक-एक पैसे का सदुपयोग होगा। दिलावर ने कहा कि राज्य स्तरीय यह समारोह पहली बार जयपुर से बाहर आयोजित हुआ है।(Bhamashah Award Ceremony in udaipur)
न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया: सबसे बड़ा दानवीर बनने का गौरव
सर्वाधिक 14 करोड़ 11 लाख 57 हजार 824 रुपये दान देकर न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड रावतभाटा ने सबसे बड़ा दानवीर बनने का गौरव हासिल किया है। दूसरे नंबर पर 8 करोड़ 73 लाख 15 हजार 21 रुपये दान देकर चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड रहा। टेम्पल बोर्ड नाथद्वारा 6 करोड़ 97 लाख रुपये, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड हुरड़ा भीलवाड़ा 2 करोड़ 15 लाख 31 हजार 777, जिंक स्मेल्टर देबारी उदयपुर 1 करोड़ 53 लाख 22 हजार 98, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड जावर माइंस 1 करोड़ 14 लाख 31 हजार 765, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड कायड माइंस अजमेर 1 करोड़ 80 लाख 42 हजार रुपये रुपये दान किए हैं।
इनका भी हुआ सम्मान
रवीन्द्र हेरियस प्राइवेट लिमिटेड उदयपुर ,चौकसी हेरियस प्राइवेट लिमिटेड(चौकसी ग्रुप), मोडिसन चौरिटेबल ट्रस्ट मुंबई, क्यूआरजी फाउंडेशन अलवर, गौतम आर मोरारका उत्तर प्रदेश, एसएम सहगल फाउंडेशन गुरूग्राम, हल्दीराम एजुकेशनल सोसायटी नई दिल्ली, जीव जतन जन कल्याण ट्रस्ट पश्चिम बंगाल ,गोपाल राठी भीलवाड़ा, नटवर लाल पुरोहित सिरोही, शंकर लाल पितलिया भीलवाड़ा, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड जयपुर, आरएचआई मेग्रेसिटा इंडिया लिमिटेड भिवाड़ी, वंडर सीमेंट लिमिटेड निम्बाहेड़ा, जयपुर राउंड टेबल ट्रस्ट, उदयपुर राउंड टेबल ट्रस्ट, एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड जयपुर, इंडिया इन्फोलाइन फाउंडेशन, दिव्या खंडेलवाल पत्नी आलोक खंडेलवाल जयपुर, मोजे़क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड गुड़गांव मोतीलाल रायचंद, साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड, मयूर यूनिकोटर्स लिमिटेड जयपुर, वबालचंद मोतीराम शर्मा मुंबई को भी शिक्षा विभूषण की उपाधि से सम्मानित किया गया।
समारोह में जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, सांसद मन्नालाल रावत,राज्य सभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया,जिला प्रमुख ममता पंवार,महापौर जीएस टांक,शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, भाजपा के शहर जिलाध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल, निदेशक आशीष मोदी, निदेशक संस्कृत शिक्षा पूनम व संयुक्त निदेशक उदयपुर महेंद्र कुमार जैन सहित कई जनप्रतिनिधि और प्रबुद्धजन मौजूद थे।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें