उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर जिले के कुराबड़ थाना क्षेत्र के लालपुरा गांव में शनिवार दोपहर तलाई में डूबने से तीन बच्चों और एक महिला की मौत हो गयी। मृतक तीन बच्चों में दो भाई-बहन हैं। घर से बकरियां चराने निकले ये बच्चे नहाने के लिए गांव में बनी एक तलाई में उतरे थे, बच्चे अचानक गड्ढे में डूबने लगे, यह देखकर इन्हें बचाने के लिए वहां मौजूद एक महिला भी तलाई में कूद गयी। हादसे में तीनों बच्चे और महिला चारों तलाई में डूब गए। (udaipur : three children with four drown in pond)
थानाधिकारी चैल सिंह ने बताया कि कुराबड़ के खतोलिया सुरों का गुड़ा निवासी भाई-बहन राजू (15वर्ष) पुत्र नानालाल मीणा, तारा (13वर्ष) पुत्री नानालाल मीणा, पार्वती (14वर्ष) पुत्री धर्माजी मीणा और 20 वर्षीय भूरी मीणा की तलाई में डूबने से मौत हुई है। ये सभी एक ही गांव के हैं।
बच्चों को डूबता देख बचाने गयी महिला भी डूबी
तीनों बच्चे बकरियां चराने घर से निकले थे।रास्ते में तलाई देखी तो ये नहाने के लिए उतर गए, पहले दो बच्चे नहाने उतरे, लेकिन तलाई में कहीं गड््ढे और झाड़ियों में ये दोनों फंस गए और डूबने लगे, इन्हें बचाने के लिए तीसरा बच्चा उतरा, लेकिन वह भी डूबने लगा। यहीं पास में भूरी मीणा भी बकरियां चरा रही थी, उसने बच्चों को डूबते देखा तो बचाने के लिए वह तलाई में कूद गयी, लेकिन वह भी तलाई के अंदर गड्ढे में फंस गयी, वह न तो खुद तलाई से बाहर निकल पायी और न ही किसी बच्चे को बचा सकी। देखते ही देखते चारों तलाई में डूब गए। आस-पास मौजूद एक बुजुर्ग महिला ने चारों को डूबते देखा तो शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया। जब तक चारों को तलाई से बाहर निकाला जा सका, चारों की मौत हो चुकी थी।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें