उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। मदार नहर के साथ ही अब स्वरूप सागर लिंक नहर से भी आवक शुरू होने से फतहसागर में दो तरफा आवक शुरू हो गई है।((water inflow in Fatehsagar)
सीसारमा नदी से आवक बनी रहने पर जलसंसाधन विभाग ने स्वरूपसागर लिंक नहर के गेट खोलकर पानी को फतहसागर में डायवर्ट किया। इससे जल्द ही फतहसागर के उधड़े किनारे पानी से ढके हुए नजर आएंगे। हालांकि फतहसागर को भरने के लिए अभी काफी पानी की जरूरत है। फतहसागर का गेज 13 फीट के मुकाबले करीब 7 फीट ही हुआ है।(water inflow in Fatehsagar)
पीछोला का गेज सवा दस फीट
पीछोला का जलस्तर सवा दस फीट के उपर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में देवास प्रथम बांध, मादड़ी बांध में मामूली बढ़ोतरी हुई है। बारिश का क्रम टूटने से आकोदड़ा बांध के जलस्तर में बढ़ोतरी का क्रम फिलहाल स्थिर हो गया है। उदयपुर सहित मेवाड़ में अधिकांश जगह आज भी सुबह से बादलों की मौदजूगी नजर आ रही है। उदयपुर शहर में दोपहर बाद कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हुई। पिछले 24 घंटों में दौसा के राहुवास में सर्वाधिक 123 मिलीमीटर बारिश हुई।
बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार आज उदयपुर व कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने तथा जयपुर, जोधपुर व अजमेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में 1 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। कहीं-कहीं भारी बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह तक जारी रहने की प्रबल संभावना है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें