नारायण सेवा संस्थान का 42वां निशुल्क सामूहिक विवाह
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। नारायण सेवा संस्थान के तत्वावधान में शनिवार को 42वां दो दिवसीय निःशुल्क दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह समारोह की शुभ मुहूर्त में गणेश पूजन के साथ शुरूआत हुई। 51 जोड़ों की मेहंदी व हल्दी की रस्म पारंपरिक गीत व नृत्य के बीच सम्पन्न हुई। (narayan seva sansthan 42th disable mass wedding)
संस्थान संस्थापक पद्मश्री कैलाश मानव, सह संस्थापिका कमला देवी अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि सर्वश्री अंजू क्वातरा, सुरेश कालरा दिल्ली, हरीश कुमार सूरत, ज्ञानदेव आहूजा अलवर, पुष्पा देवी, नरेन्द्र पाल, राजेन्द्र राठौड़, गौतम, वल्लभ भाई धनानी एवं बृजबाला दिल्ली के सानिध्य में समारोह की शुरूआत हुई। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल व निदेशक वंदना अग्रवाल ने प्रथम पूज्य गणपति का पूजन कर उन्हें निमंत्रित किया।
विवाह समारोह की झलकियां देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें-:
महिला संगीत में थिरके दूल्हा-दूल्हन और मेहमान
सभी 51 जोड़ों की मेहंदी व हल्दी की रस्म पारंपरिक गीत व नृत्य के बीच सम्पन्न हुई। इसके बाद शाम को महिला संगीत का कार्यक्रम हुआ। जिसमें दूल्हा-दूल्हन, उनके परिजन और मेहमानों ने जमकर ठुमके लगाए। शादी समारोह की इस भव्य शुरूआत पर दूल्हा-दूल्हन ने फिल्मी गीतों के जरिए भी खुशियों का इजहार किया। दोपहर में जोड़ों के धर्म-माता-पिता कन्या दानी व परिजनों का सम्मान समारोह संपन्न हुआ।
संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि संस्थान ने हमेशा यही प्रयास किया है कि दिव्यांग एवं कमजोर वर्ग समाज की मुख्यधारा से जुड़कर खुशी और समानता के साथ अच्छे वातावरण में खुशहाल जिंदगी जिएं। पिछले 41 विवाहों में 2357 जोड़े अपनी गृहस्थी बसाकर खुशहाल हैं। उनमें से कुछ इस समारोह में अपने बच्चों को लेकर नव दंपत्तियों के साथ खुशियां साझा करने भी आए हैं। संस्थापक मानव ने दानवीरों के सहयोग व समर्पण के लिए उनका आभार जताया और विवाह बंधन में बंधने वाले युगलों को समाज की अहम व्यवस्था गृहस्थ जीवन की अग्रिम शुभकामनाएं दी। narayan seva sansthan 42th disable mass wedding
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें