कार के डीजल टैंक में बनाए एक बॉक्स में छुपाई हुई थी अफीम
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर की गोगुंदा थाना पुलिस और जोधपुर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 10 किलो 450 ग्राम अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए दोनों तस्करों में एक चित्तौड़गढ़ के बड़ी सादड़ी नगर पालिका का पूर्व चेयरमैन निर्मल पीतलिया है और दूसरा तस्कर इलियास खां है। आरोपियों ने बरामद हुई अफीम की बाजार कीमत करीब 52 लाख रूपए आंकी जा रही है। udaipur police and ncb jodhpur arrest ex chairman of nagar palika in opium smuggling
गोगुंदा थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत ने बताया कि बड़ीसादड़ी निवासी निर्मल पीतलिया और इलियास खां को गिरफ्तार किया है। जोधपुर एनसीबी की टीम को अफीम तस्करी के संबंध में गोपनीय सूचना मिली थी। इस पर पुलिस और एनसीबी की संयुक्त टीम ने गोगुंदा टोल पर नाकाबंदी की। संदिग्ध गाड़ी को आता देख पुलिस ने रोका, आरोपियों ने पुलिस और एनसीबी टीम को गुमराह करने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस टीम ने गाड़ी की चेकिंग की तो डीजल टैंक में बने एक विशेष बॉक्स में छुपाए हुए अफीम के पैकेट बरामद हो गए। आरोपियों ने अफीम को गाड़ी के डीजल टैंक में एक विशेष बॉक्स बनाकर छुपाया था। आरोपी यह अफीम तस्करी कर बड़ी सादड़ी से सांचोर लेकर जा रहे थे।
नगर पालिका का पूर्व चेयरमैन रह चुका है पीतलिया
निर्मल पितलिया 2021 में नगर पालिका बड़ी सादड़ी का चेयरमैन रह चुका है। निर्मल पीतलिया रिश्वत मामले में एसीबी द्वारा ट्रेप किए जा चुके हैं। तब एसीबी ने निर्मल के साले को तो रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन निर्मल फरार हो गया था। udaipur police and ncb jodhpur arrest ex chairman of nagar palika in opium smuggling, seized more than 10 kg opium
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें