उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। स्कूल के बाहर हुई चाकूबाजी में छात्र देवराज की मौत को अभी 11 दिन ही बीते हैं कि शुक्रवार को एक निजी स्कूल के बाहर छात्रों में चाकूबाजी हो गयी। एक छात्र इंटरवल में घर जाकर चाकू लाया और स्कूल में ही पढ़ने वाले छात्र को चाकू मार दिया। चाकू हाथ में लगा, जिससे छात्र के चोट आयी है। (stabbing with school students in udaipur)
थाने पहुंचे खटीक समाज के लोगों ने घटना के प्रति आक्रोश जताया। जिसे चाकू लगा वह छात्र खटीक समाज और जिसने चाकू मारा वह जाति से राजपूत है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी छात्र और उसके साथ मौजूद सहपाठी छात्रों सहित तीन छात्रों को जान लेवा हमला करने के आरोप में डिटेन कर लिया है।
स्कूल में धक्का लगने से हुआ था झगड़ा
थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के पास स्थित एक निजी स्कूल के दो छात्रों में गुरूवार को धक्का लगने से झगड़ा हुआ था। आरोपी छात्र का घर स्कूल के पास ही है, आज स्कूल में इंटरवल होने पर वह छात्र घर जाकर सब्जी काटने वाले चाकू उठाकर ले आया और एक दिन पहले धक्का लगने से हुए विवाद वाले छात्र के पेट में चाकू मारने का प्रयास किया। छात्र ने बचने के लिए हाथ आगे कर दिया तो चाकू पीड़ित छात्र के हाथ में लगा, जिससे उसके चोट आयी हैं। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी छात्र और उसके साथ मौजूद छात्रों को डिटेन किया और जिस छात्र के चोट आयी है, उसका उपचार और मेडिकल करवाया।
गनीमत रही चाकू पेट में नहीं लगा, पुलिस सख्त कार्रवाई करे
छात्र के समाज के लोग प्रतापनगर पुलिस थाने पहुंचे और सख्त कार्रवाई के लिए कहा। समाज प्रतिनिधि ने कहा स्कूलों में भी निगरानी बढ़ानी होगी। उदयपुर पिछले दिनों की घटना से उभरा ही नहीं है कि छात्रों में एक और घटना हो गई। गनीमत है कि छात्र ने हाथ आगे कर दिया, तो चाकू उसके पेट में नहीं लगा।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें