मेवाड़ में आज भी कहीं कहीं अत्यंत भारी बारिश और तेज हवा का दौर चल सकता
उदयपुर, (एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर सहित मेवाड़ में कई स्थानों पर सोमवार को भी सुबह से ही रूक-रूक कर हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटों में राजस्थान में सर्वाधिक 260 मिलीमीटर यानी करीब 11 इंच बारिश प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट में दर्ज की गई। राजसमंद, चित्तौड़, अजमेर, पाली व भीलवाड़ा जिले में कहीं कहीं पर भारी बारिश हुई। बांसवाड़ा व डूंगरपुर जिले में भारी से अति भारी जबकि प्रतापगढ़ जिले में अत्यंत भारी बारिश दर्ज की गई।(Heavy Rain in Pratapgarh rajasthan)
मेवाड़ में पिछले तीन चार दिनों से उम्मीदों की बारिश का क्रम बना हुआ है। तेज बारिश से कुछ जलाशयों में पानी की आवक भी बनी रहने से जलसस्तर में धीरे धीरे बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटों में उदयपुर जिले में पीछोला, आकोदड़ा बांध, देवास प्रथम, मादड़ी बांध और उदयसागर के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि झीलों में अभी भी उम्मीद अनुरूप तेजी से आवक नहीं हुई है।
बीती रात उदयपुर शहर में 32, बड़गांव 22, वल्लभनगर 64, भींडर 59, सेई डैम 55, मावली 54, देवास 45, नया गांव 41,कानोड़ 38, उदयसागर 37, कोटड़ा 30, ऋषभदेव 28, नाई 21 व झाड़ोल में 16 मिलीमीटर बारिश हुई।
मेवाड़ में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती तेज हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार आज सोमवार को उदयपुर व जोधपुर संभाग के दक्षिणी भागों में भारी से अति भारी और कहीं कहीं पर अत्यंत भारी होने की संभावना है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है। उदयपुर व जोधपुर संभाग में 27 अगस्त को भी कहीं कहीं तेज हवाओं के साथ कहीं कहीं अति भारी बारिश हो सकती है। दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान में 28 अगस्त को भी कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती।(Heavy Rain in Pratapgarh rajasthan)
पिछले 24 घंटों में मेवाड़ में यहां हुई जोरदार बारिश
- बांसवाड़ा जिला : बांसवाड़ा 196, भूंगड़ा 195, सल्लोपत 163, बागीदौरा 148, अरथूना 147, गढ़ी 146, सज्जनगढ़ 145, केशरपुरा 132, दानपुर 127, माही बांध 120, घाटोल 117, लोहरिया 117, कुशलगढ़ 95, जगपुरा 84 मिलीमीटर।
- चितौड़ : गंभीरी बांध 95, निंबाहेड़ा 92, बस्सी डैम 86, कपासन 85, राशमी 82, भोपालसागर 76 मिलीमीटर।
- डूंगरपुर : चिकली 132, साबला 96, गलियाकोट 81, गणेशपुर 78 मिलीमीटर।
- प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ 133, पीपलखूंट 260, गाडोला 110, सुहागपुरा 110, दल्लोत 107, अरनोद 106, छोटी सादड़ी 82, जाखम डैम 75 मिलीमीटर।
- राजसमंद : रेलमगरा 70 मिलीमीटर।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें