24 घंटों में प्रदेश में दौसा में सर्वाधिक 144 मिलीमीटर बारिश
उदयपुर, (एआर लाइव न्यूज)। बीती रात उदयपुर जिले सहित प्रदेश में कई जगह भारी और अति भारी बारिश का दौर चलने से कई जलाशयों में पानी की उम्मीद अनुरूप आवक हुई है। बुझड़ा नदी और नांदेश्वर चैनल से हुई आवक से पीछोला (Lake Pichhola) के जलस्तर में करीब आधा फीट की बढ़ोतरी होकर इसका जलस्तर 11 फीट के मुकाबले 6 फीट के करीब पहुंचा है। फतहसागर में अभी भी आवक का इंतजार बना हुआ है। इसका जलस्तर 13 फीट के मुकाबले 6 फीट से भी कम पर अटका हुआ है।(heavy rains in udaipur rajasthan)
जलसंसाधन विभाग के अनुसार उदयसागर के जलस्तर में आधा फीट, जयसमंद दो सेंटीमीटर और वल्लभनगर बांध में तीन सेंटीमीटर पानी बढ़ा है। देवास प्रोजेक्ट-2 के तहत बने मादड़ी बांध के जलस्तर में एक ही रात में सात फीट की बढ़ोतरी हुई है। मादड़ी बांध का जलस्तर 9 फीट से बढ़कर 16 फीट हो गया है। मानसी वाकल बांध के जलस्तर में मामूली बढ़ोतरी होकर इसका गेज 581.2 आरएल मीटर के मुकाबले 577.10 हुआ है। इस बांध से उदयपुर शहरी क्षेत्र की करीब 100 कॉलोनियों और झाड़ोल क्षेत्र के 22 गांवों में पेयजल वितरण होता है।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें :-
देवास प्रथम बांध का जलस्तर 34 फीट के मुकाबले 12 फीट
देवास प्रोजेक्ट-2 के तहत बने आकोदड़ा बांध के जलस्तर में एक फीट की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि आकोदड़ा बांध को भरने के लिए अभी भी कैचमेंट में कई घंटों की तेज बारिश के दौर की जरूरत है। इस बांध का जलस्तर 60 फीट के मुकाबले अभी करीब 6 फीट ही हुआ है। अलसीगढ़ क्षेत्र में स्थित देवास प्रथम बांध का जलस्तर 34 फीट के मुकाबले 12 फीट हुआ है। इसके जलस्तर में रात भर में करीब डेढ़ फीट की बढ़ोतरी हुई है। देवास प्रथम, आकोदड़ा और मादड़ी बांधों की उदयपुर की पीछोला झील और फतहसागर को भरने में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।(Heavy rains in Rajasthan)
पिछले 24 घंटों में मेवाड़ में कई जगह हुई तेज बारिश
जलसंसाधन विभाग के अनुसार रविवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में उदयपुर शहर 25, खेरवाड़ा 78, ऋषभदेव 76, सोमकागदर 70, सेई डेम 63, देवास 57, ओगणा 51, झाड़ोल 50, नयागांव 50, बड़गांव 31,नाई 14, गोगुंदा 35, वल्लभनगर 21, कोटड़ा में 17, बांसवाड़ा गढ़ी 65 , अरथुना 63, चित्तौड़ आरोई डेम 66, बस्सी 50, डूंगरपुर के देवल 56, प्रतापगढ़ 79, कुंभलगढ़ राजसमंद 55, संदेसर 50, शाहपुरा कोठारी 99, कोछला 91, कोटड़ी 75, भीलवाड़ा जेतपुरा 112, खारी बांध 76, मांडलगढ़ 62, बूंदी अभयपुरा 72, बनेड़ा 81 मिलीमीटर बारिश हुई।
यहां भी हुई तेज बारिश
बारां जिले के उम्मेदसागर में 124 मिलीमीटर, गोपालपुरा 102, बारां 92, किशनगंज 88, जावजा ब्यावर 70, दौसा 144, लावन 90, करौली कालीसील 100,कोटा सांगोद 92, पाली में सादड़ी 115, दांतीवाड़ा 80, सिंदुर 75, सवाईमाधोपुर चौथ का बरवाड़ा 123, खंडार 78, भाटौदी 71, मालरना डूंगर 70,रेवदर सिरोही 133, केर 90, अंगोरे 85, पिंडवाड़ा 83, शिवगंज 60 मिलीमीटर बारिश हुई।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
राजस्थान के दक्षिणी व पूर्वी भागों में आगामी दो तीन दिन भारी से अधिक भारी होने व कहीं कहीं अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। 26 और 27 अगस्त को दक्षिणी राजस्थान के कुछ भागां में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफृतार से तेज हवाएं भी चल सकती है। राज्य में 28 अगस्त से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें