- ओलंपिक खेलों में चीन की पहली और अमेरिका की दूसरी रैंक
- विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल पर 13 अगस्त को आएगा फैसला
एआर लाइव न्यूज। पेरिस ओलंपिक 2024 का 11 अगस्त (भारतीय समयानुसार 12 अगस्त दोपहर 12.30 बजे) को समापन समारोह पेरिस के स्टेड डी फ्रांस में होगा। पेरिस ओलंपिक में भारत ने 16 खेलों में हिस्सा लिया, जिसमें 4 खेलों में 6 पदक जीते। शूटिंग में रिकॉर्ड बनाते हुए भारत ने 3 ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम किए, तो हॉकी, रेसलिंग में भी एक-एक ब्रॉन्ज जीता, वहीं जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए सिल्वर मैडल जीता। (paris olympics 2024 india on 71th rank with six medals)
इस ओलंपिक में भारत को किसी भी खेल में गोल्ड मैडल नहीं मिल सका, वहीं विनेश फोगाट के एक सिल्वर मैडल पर कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) का फैसला 13 अगस्त को आएगा। 16 दिन तक चले पेरिस ओलंपिक खेलों में भारत 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मैडल के साथ 71वें स्थान पर रहा है।
इन खिलाड़ियों ने दिलाए भारत 6 को पदक
भारत के लिए विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल में मनु भाकर, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड में मनु भाकर और सरबजोत सिंह, पुरूष 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में स्वप्निल कुसाले, रेसलिंग में अमन सहरावत और हॉकी टीम ने 5 ब्रॉन्ज जीते, वहीं जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने सिल्वर दिलवाया। वहीं सातवें मैडल के लिए विनेश फोगाट के मामले में CAS के फैसले का इंतजार है। रेसलर विनेश फोगाट के मैडल पर भले ही अभी तक कोई फैसला नहीं हो सका हो, लेकिन उन्होंने पेरिस ओलंपिक में 4 बार की वर्ल्ड चैंपियन और टोक्यो ओलंपिक की विजेता युई सुसाकी को प्री-क्वार्टर फाइनल में हराकर इतिहास रच दिया था। (paris olympics 2024 india on 71th rank with six medals)
ओलंपिक में इन दस देशों ने सबसे ज्यादा मेडल जीतकर बनायी टॉप 10 में जगह
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें