एआर लाइव न्यूज। पेरिस ओलंपिक 2024 में जेवलिन थ्रो में बेहरीन प्रदर्शन कर नीरज चोपड़ा ने भारत को उसका पहला सिल्वर मेडल दिलाया है। 26 वर्षीय नीरज ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंक कर जेवलिन थ्रो इवेंट में दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जेवलिन थ्रो के नए ओलिंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता। नीरज ने लगातार दूसरे ओलंपिक में मेडल जीता है। नीरज ने पिछले टोक्यो ओलंपिक में जेवलिन थ्रो में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था। (paris olympic 2024 neeraj chopra won silver and hockey team won bronze medal)
जबकि हॉकी में भी भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीता है। गुरूवार को भारत की पुरूष हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 से हराकर कांस्य पदक जीता है। भारतीय टीम ने लगातार दूसरे ओलंपिक में मेडल जीता है। पिछले टोक्यो ओलंपिक 2020 में भी भारतीय हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता था।
पीएम मोदी ने नीरज और हॉकी टीम को दी बधाई
नीरज की उपलब्धि पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा नीरज एक्सिलेंस के उदाहरण हैं। उन्होंने बार-बार अपनी प्रतिभा दिखाई है। पीएम मोदी ने हॉकी टीम के कांस्य पदक जीतने के बाद उन्हें फोन किया और बधाई दी। पीएम ने हॉकी टीम के लिए एक्स पर पोस्ट कर कहा कि आपने देश को गौरान्वित किया है। जबकि नीरज के पिता ने कहा इंजरी की वजह से परेशानी हुई, नीरज का मेडल विनेश के जज्बे को समर्पित। (paris olympic 2024 neeraj chopra won silver and hockey team won bronze medal)
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें