एक दिन पहले पेरिस ओलंपिक के फाइनल में डिसक्वालिफाई हुई थीं
नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलिंपिक के फाइनल में डिसक्वालिफाई होने के अगले दिन कुश्ती से संन्यास का ऐलान किया है। उन्होंने इस संबंध में आज गुरूवार को एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि “मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024ए आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी, माफी”।(vinesh phogat announced retirement from wrestling)
इधर हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने घोषणा की है कि राज्य सरकार विनेश को ओलंपिक सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी की तरह ही सम्मान और इनाम देगी।
डिस्क्वालिफिकेशन के खिलाफ अपील भी की
विनेश ने बुधवार रात ओलंपिक फाइनल से हुए डिस्क्वालिफिकेशन के खिलाफ अपील दायर की है। उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स से मांग की कि उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया जाए। विनेश ने पहले फाइनल खेलने की मांग भी की थी। फिर उन्होंने अपील बदली और अब संयुक्त रूप से सिल्वर दिए जाने की मांग की।
गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक 2024 में बुधवार 7 अगस्त को विनेश फोगाट को सौ ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण फ्रीस्टाईल महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम कैटेगरी में होने वाले फाइनल से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। जबकि मंगलवार को उन्होंने 50 किलोग्राम कैटेगरी में एक दिन में तीन मैच प्री-क्वार्टर, क्वार्टर और सेमिफाइनल लगातार जीत कर फाइनल में दावेदारी की थी।
चार बार की वर्ल्ड चैंपियन को हराकर रचा था इतिहास
उन्होंने फाइनल में पहुंचने से पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में चार बार की विश्व चैंपियन और टोक्यो ओलंपिक की विजेता रहीं जापान की युई सुसाकी को हराकर इतिहास रच दिया था। लेकिन अगले दिन 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण उन्हें फाइनल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया था। गोल्ड मैडल जीतने के इतने करीब पहुंचने के बाद इस तरह से अयोग्य घोषित होने के बाद विनेश की तबियत बिगड़ गयी थी और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें