मेवाड़ में मानसून की बैरूखी
देवेंद्र शर्मा, उदयपुर (एआर लाइव न्यूज। मानसून इस बार मेवाड़ और खासकर उदयपुर जिले में बैरूखी दिखाता नजर आ रहा है। स्थिति यह है कि झीलों के कैचमेंट में भी अभी तक लगातार तेज बारिश नहीं होने से उदयपुर जिले सहित मेवाड़ में अधिकांश बांध खाली पड़े है। उदयपुर की पीछोला झील और फतहसागर को भरने वाले बांध भी अभी तक काफी खाली पड़े होने से चिंता बढ़ती जा रही है।(rain in udaipur less than normal All dams are empty even after one month of monsoon)
इस साल 25 जून को मेवाड़ के रास्ते राजस्थान में प्रवेश करने वाला दक्षिण-पश्चिम मानसून प्रदेश में तो जगह-जगह छप्परफाड़ कर बरस रहा, लेकिन मेवाड़ के अधिकांश भागों और उदयपुर में अभी भी तेज बारिश का इंतजार बना हुआ है। मानसूनी बादल अभी तक न तो शहरी क्षेत्र में उम्मीद अनुरूप बरसे, न ही झीलों के कैचमेंट में। फतहसागर और पीछोला को भरने वाले मदार बड़ा तालाब, मदार छोटा तालाब, अलीसगढ़ स्थित देवास प्रथम बांध, देवास द्वितीय परियोजना के तहत बना आकोदड़ा बांध और मादड़ी बांध भी खाली पड़े है। शहरी क्षेत्र में स्थित बड़ी तालाब में भी अभी तक उम्मीद अनुरूप पानी की आवक का इंतजार है। मानसी वाकल बांध में फिलहाल उम्मीद अनुरूप पानी नजर आ रहा है।
बांध खाली रहे तो पेयजल व सिंचाई व्यवस्था भी होगी प्रभावित
मदार के दोनों तालाब, देवास प्रथम बांध, आकोदड़ा बांध, मादड़ी बांध और जयसमंद में अब भी उम्मीद अनुरूप पानी की आवक नहीं हुई तो अगले साल गर्मी का सीजन आने तक पेयजल संकट की विकट स्थिति बनेगी। उदयपुर शहर की करीब 100 कॉलोनियों और झाड़ोल क्षेत्र के 20 गांवों के लोगों की प्यास बुझाने वाले मानसी वाकल बांध में अभी उम्मीद अनुरूप पानी उपलब्ध है, लेकिन इसमें भी आवक नहीं होने पर अगले साल गर्मी के दिनों में पेयजल व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। सिंचाई व्यवस्था से जुड़े जलाशय भी खाली पड़े होने से किसानों की चिंता भी बढ़ रही है।
उदयपुर की झीलें खाली रहने से नीचले बांध भी पड़े है खाली
मदार के दोनों तालाब के साथ ही पिछोला और फतहसागर के खाली पड़े होने से अभी तक आयड़ नदी होते हुए उदयसागर में भी आवक शुरू नहीं हो पायी है। उदयसागर में आवक नहीं होने से वल्लभनगर बांध और बड़गांव बांध में भी पानी की आवक शुरू नहीं हो पायी है। इससे किसानों की चिंता भी बढ़ती जा रही है।
प्रमुख जलाशयों की वर्तमान स्थिति
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें