उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। पिछले 24 घंटों में मानसून पाली, अजमेर, जैसलमेर, जालौर, फलौदी जिले के कई क्षेत्रों में काफी ज्यादा सक्रिय रहा। इस दौरान कहीं कहीं अत्यधिक भारी बारिश होने से नदी नाले उफान पर आ गए और रास्ते भी अवरूद्ध रहने से आमजन प्रभावित नजर आ रहा है। पाली जिले के हेमावास में 328 मिलीमीटर यानी करीब सवा 13 इंच बारिश होने से पूरा क्षेत्र अस्त व्यस्त हो गया है।(Heavy rain in Hemawas)
जलसंसाधन विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी और अति भारी के साथ ही कुछ जगह अत्यधिक भारी बारिश हुई है। पाली जिले के हेमावास में 328 मिलीमीटर बारिश हुई। पाली जिले के सोजत थाना क्षेत्र के डिमड़ी कस्बे में भारी बारिश के कारण पानी में फंसे 39 ग्रामीणों को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला।
खारदा में 280, सरदासमंद 280, पाली 257, बामणियावास 244, मारवाड़ जंक्शन 166, रोहत 134, जोगरावास 143, सोजत 103, राजसागर चौपड़ा 102, कंटालिया 97बारिश हुई। मेवाड़ में सबसे ज्यादा राजसमंद जिले के देवगढ़ में 87 मिमी, भीम 55, गढ़बोर 53 मिमी बारिश हुई।
इन क्षेत्रों में भी हुई भारी और अति भारी बारिश
जैसलमेर मोहनगढ़ 260 मिलीमीटर, बणियाना 206, पोकरण 186, नाचना 125, सांकरा 123, फतेहगढ़ 116, चेलक 100, फलसुंड 97,जालोर 148, आहोर 157, बहादुरगंज 102, अजमेर के नसीराबाद 165, श्रीनगर 136, पिसांगन 126, अजमेर 106, मांगलियावास 100, पुष्कर 95, बालोतरा समदरी 193, गिडा 98, ब्यावर 102, गिरीनंदा 96,फलौदी 246, लोहावट 189, सेतरावा 128, बाप 110, फलौदी 102, नौख में 98 मिमी मिमी बारिश हुई। Heavy rain in Hemawas
आज जैसलमेर, जोधपुर,नागौर, बाड़मेर व बीकानेर में एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के ऊपर बना वेल मार्क लो प्रेशर आज कमजोर होकर कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो गया है। आज भी जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में रुक-रुक कर बारिश के कुछ दौर दर्ज होने की संभावना है। जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, बाड़मेर व बीकानेर जिले के दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं भारी व एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें