बांग्लादेश के हालात पर विदेश मंत्री जयशंकर का संसद में दिया बयान
नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। बांग्लादेश की स्थिति मंगलवार को विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने संसद में बयान देते हुए कहा कि शेख हसीना ने भारत आने का अनुरोध किया था, कुछ समय के लिए हसीना भारत में हैं, हमारा मानना है कि सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा देने का फैसला किया है। उन्होंने कुछ समय के लिए भारत आने की मंजूरी मांगी थी और वे कल शाम दिल्ली पहुंचीं। (foreign minister dr s jaishankar statement in sansad on bangladesh crisis)
विदेश मंत्री ने कहा बांग्लादेश में हालात तेजी से बदल रहे हैं। इस जटिल स्थिति में हमारे सीमा सुरक्षा बलों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। हम वहां की हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। बांग्लादेश में मौजूद भारतीयों के लगातार संपर्क में हैं। वहां लगभग 19 हजार भारतीय नागरिक हैं, जिनमें से लगभग 9000 छात्र हैं। जुलाई में अधिकांश छात्र वापस लौट आए है। हम कानून और व्यवस्था बहाल होने तक बहुत चिंतित रहेंगे।
भारत के बाग्लादेश के साथ दशकों से मजबूत रिश्ते रहे है
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा बांग्लादेश में जून में हिंसा शुरू हुई थी, और जुलाई में बढ़ती चली गयी। वहां के हालात तेजी से बदल रहे हैं। हिंसा के बाद पीएम शेख हसीना ने इस्तीफा दिया, आर्मी चीफ ने अंतरिम सरकार बनाने की बात कही है। भारत के बाग्लादेश के साथ हमेशा ही मजबूत रिश्ते रहे हैं। हम अपने राजनयिक मिशन के माध्यम से बांग्ला देश में भारतीय समुदाय के साथ लगातार संपर्क में हैं। उनकी सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न समूहों और संगठनों ने पहल की है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें