ढाका,(एआर लाइव न्यूज)। बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है, इसी बीच सोमवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया। ढाका में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना प्रमुख ने इसकी जानकारी दी और बताया कि अब सेना ही बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनाएगी। बेकाबू हालात को देखते हुए सेना प्रमुख ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और लोगों को भरोसा दिलाया है कि हालात काबू में ले आएंगे।(bangladesh pm sheikh hasina resigns)
पीएम हाउस में भी घुसे प्रदर्शनकारी
इधर बांग्लादेश की राजधानी ढाका में लाखों लोग सड़कों पर हैं। शेख हसीना ने इस्तीफा देने के बाद पीएम हाउस छोड़ दिया है, हालात इतने बेकाबू हो चुके हैं कि प्रदर्शनकारी पीएम हाउस के अंदर तक घुस गए हैं। शेख हसीना को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। (bangladesh pm sheikh hasina resigns, army chief says interim government soon)
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें