उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। बीती रात राजस्थान के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश हुई। बीकानेर जिले के कोलायत में सर्वाधिक 195 मिलीमीटर यानी करीब आठ इंच बारिश हुई। उदयपुर शहर में शनिवार को सुबह से दोपहर तक रूक रूक कर हल्की से मध्यम बारिश का दौर चला।(Very Heavy Rainfall in Bikaner Kolayat)
पिछले 24 घंटों में उदयपुर संभाग में अधिकांश जगह हल्की बारिश हुई। शनिवार को उदयपुर सहित कई ग्रामीण क्षेत्रो में रूक रूक कर हल्की से बारिश का दौर चला। हालांकि उदयपुर में आज भी उम्मीद अनुरूप बारिश नहीं हुई। जलसंसाधन विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में बीकानेर जिले के कोलायत में 195 मिलीमीटर, ब्यावर में 191, मसुदा 184,पाली के फुलाड़ में 117, शिरयारी 110, नागौर के मेड़ता सिटी में 125, खिंवसर 124,देह 122, शांजू 113, रियाबाड़ी 105, डैगाना 101,नागौर 95,हरसोर 90, मिलीमीटर बारिश हुई।(Very Heavy Rainfall in Bikaner Kolayat)
यहां भी हुई तेज बारिश
बालोतरा कल्याणपुर 103, बाड़ेमर रामसर 80, भीलवाड़ा कारोईकला 96, बागौर 85, राजसमंद के भीम में 145, देवगढ़ 100, चित्तौड़ के कपासन में 86,बेगूं 85, जैसलमेर सैम 118, जयपुर ग्रामीण लूणी 107, मारवाड़ जंक्शन 94, सिंदौर 86, फलौदी के बापीनी 107, डेचू 95, सेटवाड़ा 82,टाडगढ़ 128, गजनी 125, पाटन टैंक 86, बंडौर 82, अजमेर के गोविंदपुरा में 165, पीसांगन 165, मांगलियावास 155, बुढ़ा पुष्कर 85, पुष्कर में 83, सिरोही माउंटआबू 95 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई।
आगे का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज तीव्र होकर डीप डिप्रेशन में परिवर्तित हो चुका है। 48 घंटों में मध्यप्रदेश से होते हुए पूर्वी राजस्थान की ओर आगे बढ़ने की संभावना है। इसके प्रभाव से आज शनिवार को कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, जालौर व आसपास के जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने व कहीं-.कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
4 और 5 अगस्त को भी तेज बारिश हो सकती
पूर्वानुमान अनुसार 4 और 5 अगस्त को इस तंत्र का राज्य में सर्वाधिक प्रभाव रहने तथा अधिकांश भागों में मानसून गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है। 4 अगस्त को कोटा संभाग के जिलों में एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश, 5 और 6 अगस्त को उदयपुर, अजमेर, जोधपुर व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें