उदयपुर, (एआर लाइव न्यूज)। बीती रात कई जगह मध्यम से तेज बारिश का दौर चला। जयसमंद क्षेत्र में 107 मिलीमीटर बारिश हुई। जयपुर में बीती रात भी कई क्षेत्रों में तेज बारिश का दौर बना रहा। पिछले 24 घंटों में बीकानेर के खाजूवाला में 195 मिलीमीटर यानी करीब आठ इंच बारिश हुई।(Bikaner Khajuwala Very Heavy Rain)
तेज बारिश की स्थिति को देखते हुए जयपुर शहर में आज शुक्रवार को स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। जलसंसाधन विभाग के अनुसार सलूंबर जिले में जयसमंद 107, लसाड़िया 77, सलूंबर 73, माउंट आबू 75, पुगल में 128, बारां गोपालपुरा में 104, उम्मेद सागर 84, ब्यावर टाटगढ़ 71, चुरू बनीपुरा 85, दौसा रामगढ़ पछवाड़ा 90, दौसा 84, निर्जना 71 मिमी बारिश हुई।
धोलपुर के उर्मिला सागर 76, दूदू 102, मोझमाबाद 83, छाचरवाड़ा 72, फागी 69, गंगानगर के सादुलशहर में 116, श्रीगंगानगर 87, हिंदुमालकोट 72, लालगढ़ 72, हनुमानगढ़ 117, तलवाड़ा झील 117, टीब्बी 113, गोलूवाला 109, छाबा 102, सांगरिया 83, पिलीबंगा 67 मिलीमीटर बारिश हुई।(Bikaner Khajuwala Very Heavy Rain)
जयपुर में बीती रात भी कई क्षेत्रों में हुई तेज बारिश
जयपुर 98, सांगानेर 69, जयपुर ग्रामीण के कालवाड़ 140, चौमूं 123, जमवारामगढ़ 105, बस्सी 98, चाकसू 94, माधोराजपुरा 80, चंदवास 110, सांगवाला 105, कनोता 83, मारू की ढाणी 77, शेखाला 75, केरथल-तिजारा के साड़ावास में 102, कोठपुतली-बहरोड़ के पाटवा में 106, टसकोला 100 मिलीमीटर बारिश हुई।
कोठपुतली 83, नीम का थाना के श्रीमाधोपुर में 119, पाली के कोट में 79, देसूरी 79, बाली 70, पाली के शेतरावा 160, सवाई माधोपुर जिले के मालराना डूंगर में 141, खंडार 123, बोनली 76, सीकर रिंगस 128, टोंक गलवानिया बंध 179 मिलीमीटर बारिश हुई।
उदयपुर में खत्म नहीं हो रहा तेज बारिश का इंतजार
उदयपुर सहित जिले के अधिकांश भागों में अभी तक तेज बारिश का इंतजार बना हुआ है। मानसून ने मेवाड़ के रास्ते राजस्थान में प्रवेश किया था और एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उदयपुर में इस मानसून में तेज बारिश का दौर नजर नहीं आया।
भारी बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार आज झारखंड के ऊपर कम दबाव का एक क्षेत्र बन गया है। इसके अगले 48 घंटों में और तीव्र होने तथा मध्यप्रदेश से होकर राजस्थान की ओर आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है। इसके प्रभाव से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 3 अगस्त से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है।
उदयपुर संभाग: 4 को कहीं-कहीं भारी से अतिभारी व एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश की संभावना
इस तंत्र का सर्वाधिक प्रभाव 4 और 5 अगस्त को राज्य के दक्षिणी-पूर्वी व पश्चिमी भागों में दर्ज होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान कोटा व उदयपुर संभाग में 4 अगस्त को कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश व एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश (200 मिमी से अधिक) होने की प्रबल संभावना है। जयपुर, अजमेर, जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 4 से 6 अगस्त के दौरान कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें