सियार, लोमड़ी और चिंकारा सहित 14 वन्यजीव देकर लाए शेर सम्राट, शेरनी सुनयना
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। वन विभाग एक्सचेंज प्रोगाम के तहत एशियाटिक लॉयन शेर का जोड़ा सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क लेकर आया है। वन विभाग की टीम गुजरात के जूनागढ़ स्थित शकरबाग जू से लॉयन सम्राट और लॉयनस सुनयना को लेकर बुधवार रात 12 बजे सज्जनगढ़ बायोलॉजिक पार्क पहुंचे। (lion safari sajjangarh biological park udaipur)
वन विभाग के वाइल्ड लाइफ डीएफओ देवेन्द्र तिवारी ने बताया कि दोनों को गाइडलाइन के अनुसार 21 दिन के क्वेरेंटाइन पीरियड में रखा गया है, इसके बाद इन्हें एनक्लोजर के ओपन एरिया में लाया जाएगा, जहां पर्यटक इन्हें देख सकेंगे। एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत हमने शकरबाग जू को सियार, लोमड़ी, चिंकारा, जंगली बिल्ली सहित 14 वन्यजीव दिए हैं और इनके बदले शेर का जोड़ लेकर आए हैं। शेर के जोड़े को सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क तक सुरक्षित लाने में सहायक वन संरक्षक गणेशलाल गोठवाल, वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. हिमांशु व्यास, डॉ. करमेंद्र प्रताप, क्षेत्रीय वन अधिकारी गजेंद्र सिंह, केयरटेकर मानाराम, वाहन चालक सुरेश कुमार और शैलेंद्र सिंह की मुख्य भूमिका रही है।
लॉयन सफारी में सम्राट, सुनयना और इनका परिवार पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बनेगा
इन दोनों नर और मादा शेर का जन्म भी शकरबाग में हुआ था। सम्राट 3 साल 7 महीने का है और सुनयना 3 साल की है। दोनों स्वस्थ हैं। ऐसे में बायोलॉजिकल पार्क में शेरों का कुनबा बढ़ने की पूरी उम्मीद है। आने वाले समय में जब यहां लॉयन सफारी शुरू होगी, तब सम्राट, सुनयना और इनका परिवार पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बनेगा।
lion-lioness came in sajjangarh biological park udaipur from sakkarbaug junagadh, forest department udaipur rahasthan
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें