प्रदेश के कई जिलों में भारी और अति भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। बीती रात राजस्थान के कई जिलों में मानसूनी बादल खूब बरसे। जयपुर में 225 मिलीमीटर यानी 9 इंच से भी अधिक बारिश होने से जनजीवन अस्त व्यवस्त नजर आ रहा है। जयपुर के वीकेआई एरिया में बैसमेंट में पानी भर जाने से चार वर्षीय बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई।(Heavy to very heavy rain in Rajasthan)
तेज बारिश से जयपुर के वीकेआई एरिया में एक बैसमेंट में पानी भर जाने से एक परिवार के तीन लोग समय रहते बाहर ही नहीं निकल पाए। करीब 8 घंटे की मशक्कत के बाद तीनों के शव बाहर निकाले जा सके। बगरू कस्बे में 12 वर्ष का एक बच्चा नाले में बह गया। जयपुर और जयपुर ग्रामीण, गंगापुर सिटी, करौली, झुंझुनूं, टोंक, कोटपूतली-बहरोड़, सवाई माधोपुर, सीकर और तिजारा में भारी बारिश दर्ज की गई। जगह जगह जल भराव की स्थिति बन गई है।
5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता जारी
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरूवार को जयपुर में 3 व्यक्तियों के पानी में डूबने से हुई मृत्यु पर शोक प्रकट करते हुए प्रत्येक के आश्रित को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता जारी की है। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजन को 4-4 लाख रुपये आपदा राहत कोष से एवं 1-1 लाख रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष से देने की मंज़ूरी दी है।
प्रदेश में कई जगह हुआ जल भराव
जलसंसाधन विभाग के अनुसार जयपुर में सर्वाधिक 225 मिलीमीटर जबकि जयपुर तहसील में 173 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। उदयपुर में गुरूवार सुबह कई क्षे़त्रों में रूक रूक कर फुहार गिरने का क्रम चला। पिछले 24 घंटों में पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर भारी से अति भारी बारिश हुई। कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। भारी और अति भारी बारिश के चलते प्रदेश में कई जगह जल भराव हुआ। (Heavy to very heavy rain in Rajasthan)
प्रदेश में यहां पर हुई भारी और अति भारी बारिश
जयपुर 225, जयपुर एयरपोर्ट 155, सांगानेर 125, जयपुर ग्रामीण के चौमू में 163, फुलैरा 102, चाकसू 96, शाहपुरा 100, सांभर 88, जमवारामगढ़ 87, बस्सी 86, कालावड़ 80, नाराणियां 80, सांगावाला 80,उझूंझूनु मालीशिशार 111, मंडवा 111,बिसाउ 104, करौली 157, पंचाना डेम 181, श्रीमहावीर जी 175, हिंडौन 81, खेरथल के तिजारा में 135, तिजारा किशनगढ़ 93, कोटा के नवनीरा बर्ग 95, सवाई माधोपुर के बोनली में 143, खंडार 132, भाडोती 103, मालाराना डूंगर 86, सीकर के रामगढ़ शेखावाटी में 126, टौंक के नवाई में 144, चांदसेन 120, नवाई 115, पिपलू 98, मालपुरा 85 मिलीमीटर बारिश हुई।
यहां भी खूब बरसे मेघ
अलवर जिले के बहादुरपुर में 125 मिलीमीटर, अलवर 118, बांरा जिले के अटरू में 78, भरतपुर के सेवार बंध पर 98, हिंगोटा 85, नदबई 85, चुरू के तारानगर में 131, चुरू 124, रतनगढ़ 110,सरदारशहर 98, दौसा के महुवा में 110, महवा 108, बाईजुपारा 89, भंडारेज 82, मोरेल डेम 80, दौसा 73 ,डिग के कामां में 89, धोलपुर 78, दूद के फागी में 140, गंगापुर सिटी भालघाट 136, नदौती 140, टोडाभीम 114, गुढ़ाचंद्राजी 93, वजीरपुर 90, हनुमानगढ़ के भदरा में 82 मिलीमीटर बारिश हुई।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें