विधानसभा में विधि एवं विधिक संसदीय कार्य मंत्री ने दी जानकारी
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान में भजनलाल सरकार समान नागरिकता संहिता विधेयक(यूनिफार्म सिविल कोड) लाने की तैयारी में है। विधि एवं विधिक संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने एक लिखित सवाल के जवाब में गुरूवार को विधानसभा में इस संबंध में जानकारी दी।(Uniform Citizenship Code Bill)
विधायक कालीचरण सराफ के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में विधि एवं विधिक संसदीय कार्य मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इस विषय पर विचार किया जा रहा है। सम्पूर्ण पहलुओं पर विचार करके सरकार द्वारा उचित समय पर बिल लाया जाएगा।(Uniform Citizenship Code Bill)
कालीचरण सराफ ने लिखित सवाल के माध्यम से राज्य सरकार से जानकारी मांगी थी कि क्या सरकार उत्तराखण्ड राज्य की तर्ज पर प्रदेश में यूनिफार्म सिविल कोड (समान नागरिक संहिता) लागू करने बिल लाने का विचार रखती हैं?
गौरतलब है कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता विधेयक पास होने के बाद से ही राजस्थान सरकार ने भी इस विधेयक को लेकर आरंभिक तैयारियां शुरू कर दी थी। राजस्थान सरकार उत्तराखंड के विधेयक का अध्ययन करने के बाद ड्राफ्ट तैयार करने पर विचार कर रही है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें