रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
एआर लाइव न्यूज। केरल के वायनाड में तीन स्थानों पर हुए भूस्खलन में मरने वाले लोगों की संख्या 150 हो गयी है, वहीं 200 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। रेस्क्यू किए गए 3000 से अधिक लोगों को 45 राहत शिविरों में शेल्टर किया गया है, वहीं 200 से अधिक घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। (wayanad landslide more than 150 people died 200 missing)
वायनाड में हुई इस भीषण त्रासदी के बाद केरल सरकार ने पूरे राज्य में 30 और 31 जुलाई को शोक की घोषणा की है। इधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मृतक के परिजनों को 2 लाख रूपए और घायलों को 50 हजार रूपए आर्थिक सहायता की घोषणा की है।
गांव जमींदोज हो गए, कई लोग अपने परिवार और रिश्तेदारों को तलाश रहे
30 जुलाई तड़के हुए भूस्खलन में गांव के गांव ही जमींदोज हो गए। भारी बारिश के बीच अलसुबह हुए भूस्खलन में लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और वे जमींदोज हुए घरों में ही दब गए। कई प्रभावित जगह अभी भी लोग फंसें हुए हैं, जिनकी तलाश के लिए आर्मी के हेलिकॉप्टर की मदद ली जा रही है। बचाव अभियान जारी है। लोग परिवार के लापता हुए सदस्यों और रिश्तेदारों की तलाश कर रहे हैं, अभी भी 200 से अधिक लोग लापता हैं।
गौरतलब है कि सोमवार देर रात 2 बजे से 4 बजे के बीच वायनाड के मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांवों में भूस्खलन हुआ था। स्थिति इतनी भयावह थी कि भारी बारिश और भूस्खलन में घर, पुल, सड़कें और गाड़ियां यहां तक कि गांव ही बह गए।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें