रेस्क्यू के लिए सेना बुलाई गई
एआर लाइव न्यूज। केरल के वायनाड में सोमवार रात बारिश ने कहर बरपाया (kerala wayanad landslide), रातभर हुई तेज बारिश के बाद आज मंगलवार तड़के मेप्पडी, मुंडक्कई टाउन और चूरलमाला में बड़े स्तर पर भूस्खलन हुआ। भूस्खलन में अब तक 80 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि सैकड़ों लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है। भूस्खलन में पुल, सड़के, गाड़ियां यहां तक कि घर तक बह गए। 400 लोगों के लापता होने की आशंका है। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि रेस्क्यू के लिए सेना बुलाई गयी है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भूस्खलन में मारे गए लोगों के प्रति दुख-संवेदनाएं व्यक्त की हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रूपए अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है, उन्होंने केरल के सीएम पिनारई विजयन से बात की और केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। वहीं राहुल गांधी ने आर्थिक सहायता राशि बढ़ाने की मांग की है।
भारी बारिश के चलते बचाव कार्य में आ रही दिक्कतें
केरल में मौसम विभाग की तरफ से भारी बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। जगह-जगह भारी बारिश से राहत एवं बचाव कार्य में टीमों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। (kerala wayanad landslide 80 dead, hundreds injured, rescue operation continued, heavy rain alert in kerala.)
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें