उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर इंटेलीजेंस विंग की टीम ने आज सोमवार को जल संसाधन विभाग उदयपुर में कार्रवाई करते हुए अधिशाषी अभियंता (एक्सईएन) गणपत शर्मा और अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी (AAO) गजेन्द्र सिंह राजपूत को 40 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। परिवादी की फर्म को मिले टेंडर का वर्कऑर्डर जारी करने की एवज में अधिकारी उससे 90 हजार रूपए रिश्वत मांग रहे थे।(udaipur acb arrest xen and AAO of water resources department)
एसीबी डीआईजी राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि उदयपुर एसीबी की इंटेलीजेंस विंग की टीम ने मोहता पार्क के पास स्थित जल संसाधन विभाग के कार्यालय में कार्रवाई करते हुए एक्सईएन गणपत शर्मा और एएओ गजेन्द्र सिंह राजपूत को 40 हजार रूपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। परिवादी ने एसीबी कार्यालय पर शिकायत दी थी कि जल संसाधन विभाग में उसकी फर्म के नाम टेंडर खुला है। टेंडर पर वर्क ऑर्डर जारी करने की एवज में एक्सईएन गणपत शर्मा और एएओ गजेन्द्र सिंह राजपूत 90 हजार रूपए रिश्वत मांग रहे हैं और रिश्वत नहीं देने पर वर्क ऑर्डर जारी नहीं कर परेशान किया जा रहा है।
सत्यापन के दौरान ही इन अधिकारियों ने परिवादी से वसूल लिए थे 10 हजार रूपए
एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन किया, सत्यापन प्रक्रिया के दौरान ही इन दोनों अधिकारियों ने परिवादी से 10 हजार रूपए रिश्वत वसूल ली और बची हुई राशि देने का दबाव बनाया। सत्यापन में रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि होने पर आज सोमवार को टीम ने पुलिस निरीक्षक डॉ. सोनू शेखावत के नेतृत्व में ट्रेप कार्यवाही करते हुए एक्सईएन गणपत शर्मा और एएओ गजेन्द्र सिंह राजपूत को परिवादी से 40 हजार रूपये (20 हजार रुपये भारतीय मुद्रा और 20 हजार रुपये डमी करेंसी नोट) रिश्वत राशि वसूलते हुए धर दबोचा। (udaipur acb arrest xen and AAO of water resources department)
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें