उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। बीती रात उदयपुर संभाग सहित प्रदेश में कई स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश हुई। चित्तौड़ जिले के भदेसर में 24 घंटों में सर्वाधिक 83 मिलीमीटर बारिश हुई। उदयपुर जिले के बागोलिया में 71 मिलीमीटर यानी करीब तीन इंच बारिश दर्ज हुई।(heavy rain in Bagoliya udaipur)
उदयपुर में आज भी बादलों की मौजूदगी नजर आ रही है, लेकिन लोगों को तेज बारिश का इंतजार बना हुआ है। शुक्रवार को शहर और आसपास के गांवों में हल्की बारिश हुई। कैचमेंट भी तेज बारिश नहीं होने से झीलों में पानी की आवक का इंतजार है। (heavy rain in Bagoliya udaipur)
कई स्थानों पर हुई मध्यम से तेज बारिश
जलसंसाधन विभाग के अनुसार 24 घंटों में बागोलिया 71, मावली 45, वल्लभनगर 25, कानोड़ 27, चितौड़ भदेसर 83, चितौड़ 76, गंभीरी डेम 49, राशमी 45, राजसमंद सरदारगढ़ 63 आमेट 42 चिकलवास में 43, गंगापुर भीलवाडा 59, सहाड़ा 58, चंद्रभागा 50, बारा बेथली 70, उम्मेदसागर 66, गोपालपुरा 60, छबडा 49, किशनगंज 44 और सवाई माधोपुर मोरासागर में 74 मिमी बारिश हुई।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें