जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान सरकार ने अग्निवीरों को प्रदेश की पुलिस, जेल प्रहरी और वन रक्षक सहित अन्य भर्तियों में आरक्षण देने का फैसला किया है। अभी तक उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड की सरकारों ने अग्निवीरों को विभिन्न भर्तियों में कुछ आरक्षण देने की घोषणा की थी, इसके बाद अब राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में अग्निवीरों को यह तोहफा दिया है। (agniveer will get reservation in rajasthan)
सीएम भजनलाल शर्मा ने कारगिल दिवस के रजत जयंती के अवसर पर शहीदों को नमन किया और कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अग्निवीरों के माध्यम से समय, समर्पण और ईमानदार से काम करने वाले जवानों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में राजस्थान सरकार ने भी उन सभी अग्निवीरों को पुलिस विभाग, जेल प्रहरी और वनरक्षक के रूप में आरक्षण देने का फैसला किया है। इससे वो सेना से लौटकर आगे काम कर सकें।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें