उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान समाज सेवा संस्थान उदयपुर के पौध रोपण सेवा कार्य के तहत गुरूवार को बड़गांव के सरकारी स्कूल परिसर में पौध रोपण किया गया।
बड़गांव के समाजसेवी स्व.रमेश पालीवाल की पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में हुए पौध रोपण में पालीवाल के बेटे अंशुल पालीवाल और भूमित्र पालीवाल ने सरकारी स्कूल परिसर में पौध रोपण किया। इसके बाद बड़गांव सरपंच संजय शर्मा, पंचायत समिति सदस्य भुवनेश व्यास, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्रधानाचार्य वंदना गलुंडिया, दिलीप टांक, घनश्याम त्रिवेदी, राजस्थान समाज सेवा संस्थान की सेवा टीम, पर्यावरण प्रेमियों और स्कूल स्टाफ ने भी पौध रोपण किया।(plantation in Badgaon school)
सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जा रहे पौधे
राजस्थान समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि सनराईज ग्रुप के सौजन्य से संस्थान द्वारा सार्वजनिक स्थानों,सरकारी स्कूल परिसर, शहर के विभिन्न थाना परिसर में पौध रोपण के साथ ही आमजन को निशुल्क पौध रोपण का अभियान लगातार जारी है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें