बीती रात दौसा-करौली में मेहरबान रहा मानसून
उदयपुर, (एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान के कई जिलों में मानसून ने बीती रात उम्मीद अनुरूप मेहरबानी बरसायी। दौसा में करीब आठ इंच बारिश होने से कई नदी-नालों में पानी का बहाव तेज रहा । हालांकि मेवाड़ में अभी भी अधिकांश जगह तेज बारिश का इंतजार बना हुआ है। चित्तौड़ जिले के बस्सी में करीब साढ़े पांच बारिश हुई ।
जलसंसाधन विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में अलवर जिले के लक्षणगढ़ में 88 132, ओराई डेम 107, चुरू के सरदारशहर में 71, दौसा 197, लालसोट 160, भांदारेज 116, बासवा 115, रामगढ़ पछवाड़ा 130, राहुवास 107, लावन 78, मोरी डेम 77, नागल राजावाटन 75, माहवा 70, सेंथाल 66, बांदीकुई 63 मिलीमीटर बारिश हुई।(Eight inches of rain in Dausa waiting in Udaipur)
करौली जिले के 127, पनचाना डेम 125, श्रीमहावीर जी 105, कोठपुतली-बहरोड के बानसुर 74, गंगापुर सिटी के वजीरपुर 94, बालघाट 69,सवाईमाधोपुर जिले के मित्रपुरा 93, बोनली 92, ढेल 75, चौथ का बरवाड़ा 60 मिलीमीटर बारिश हुई।
मेवाड़ में बरसे, लेकिन झीलों में आवक जैसी बारिश नहीं
उदयपुर शहर और मेवाड़ के कई क्षेत्रों में बीती रात बारिश का दौर चला, हालांकि लोगों के इंतजार के बाद जिस अनुरूप बारिश होने की उम्मीद थी उस अनुसार बारिश नहीं हुई। पिछले 24 घंटों में उदयपुर जिले के बागोलिया में 46, देवास 35, उदयपुर शहर 33, नाई 32, बड़गांव 30, मावली 27, उदसागर 24, सोम पिकअप वियर 22 और ऋषभदेव में 22, चित्तौड़ 51, बस्सी 45 मिलीमीटर बारिश हुई। कैचमेंट में उस अनुरूप बारिश नहीं हुई कि झीलों में तेजी से पानी की आवक हो सके।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें