मेवाड़ में अभी भी तेज बारिश के दौर का इंतजार
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। पिछले 24 घंटों में राजस्थान में सर्वाधिक 120 मिलीमीटर बारिश धौलपुर के सरमथुरा में हुई है। राजस्थान में कई स्थानों पर तेज बारिश होने से बरसाती नालों में पानी का बहाव शुरू हो गया। इधर मेवाड़ में अधिकांश स्थानों पर अभी भी तेज बारिश का दौर शुरू होने का इंतजार है। (heavy rain in dholpur rajasthan)
जलसंसाधन विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर व पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा हुई। जयपुर,अलवर व बारां जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा तथा धौलपुर जिले में कहीं कहीं अति भारी वर्षा दर्ज की गयी है।
किसानों की चिंता भी बढ़ती जा रही
उदयपुर जिले सहित मेवाड़ में अधिकांश स्थानों पर अभी भी तेज बारिश को लेकर इंतजार बढ़ता जा रहा है। अच्छी बारिश नहीं होने से किसानों की चिंता भी बढ़ती जा रही है। समय रहते बारिश का दौर नहीं आने से मक्का सहित कई फसलों को नुकसान होने की आशंका बनी हुई है। इसके अलावा पेयजल व्यवस्था को लेकर भी चिंता बढ़ती जा रही है।
श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री दर्ज किया गया
24 घंटे में अलवर जिले के बहादूरपुर में 96, राजगढ़ 85, अलवर 66, बांरा के छबड़ा में 78, जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा में 75 मिलीमीटर बारिश हुई। खेरथल-तिजारा के मंडावर में 62 मिलीमीटर बारिश हुई। इनके अलावा भी कई स्थानों पर 24 से 60 मिलीमीटर बारिश हुई है। पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया। (heavy rain in dholpur rajasthan)
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें