उदयपुर। अमेरिकन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS udaipur) के मेडिकल स्टूडेंट्स मंगलवार को एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट और यूडीए पहुंचे और विधानसभा में उठे मुद्दे और उस पर हुए आदेश के प्रति विरोध जताया। उन्होंने उनके मेडिकल अध्ययन, आवास सहित अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा करते हुए कार्रवाई पर रोक की मांग की। उन्हें मरीज, छात्र व डॉक्टर्स हित को ध्यान में रखने का आश्वासन दिया गया है।
विधानसभा में जीबीएच मेडिकल कॉलेज से जुड़ा मुद्दा ग्रामीण विधायक द्वारा उठाने और यूडीएच मंत्री द्वारा 72 घंटे में स्वीकृति के विपरीत हुए निर्माण को सीज करने के आदेश के विरोध में अमेरिकन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस से यूजी और पीजी कर रहे छात्र-छात्राएं एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां कलेक्टर के नहीं मिलने पर प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम को ज्ञापन सौंपकर विधानसभा में यूडीएच मंत्री द्वारा दिए आदेश पर रोक लगाने और मेडिकल व मरीज हित में कार्य करने की मांग की।
डॉ. वैभव कौषिक के नेतृत्व में छात्र उदयपुर विकास प्राधिकरण पहुंचे, यूडीए कमिश्नर राहुल जैन से मुलाकात कर इस तरह की कार्रवाई पर रोक की मांग की। उन्होंने बताया कि विधायक ने जिस तरह से सिर्फ एक मेडिकल कॉलेज का बार-बार मुद्दा उठाया है, वह उनके व्यक्तिगत द्वेषता से प्रेरित जाहिर होता है। यदि व्यक्तिगत नहीं होता तो सभी मेडिकल कॉलेज पर कार्रवाई अथवा जांच के आदेश होते।
स्टूडेंट संगठन भी कॉलेज के समर्थन में आगे आए
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से उदयपुर महानगर संयोजक आकांक्ष यादव ने भी प्रतिनिधियों के साथ पहुंचकर कलेक्टर, यूडीए कमिश्नर और संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने अमेरिकन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के खिलाफ उठे मुद्दे और उस पर जारी आदेश की निंदा की है। उन्होंने यहां अध्ययनरत मेडिकल छात्र छात्राओं व मरीजों का हित सोचकर कार्रवाई पर विचार करने की मांग की। उन्होंने आंदोलन पर उतरने की चेतावनी देते हुए मुख्यमंत्री से इस कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की।
ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रीय सचिव ने अपने प्रतिनिधियों के साथ पहुंचकर नारेबाजी की और विधानसभा में सिर्फ एक मेडिकल कॉलेज को मुद्दा बनाकर कार्रवाई के आदेश की भर्तसना की। उन्होंने यह आदेश वापस नहीं लेने और चिकित्सकीय पेशे के खिलाफ कार्रवाई पर मेडिकल छात्रों के हित में आंदोलन की चेतावनी दी। इनके साथ प्रतिनिधिमंडल में डॉ. हितवी, डॉ. मन, डॉ. रानी, डॉ. हर्ष, डॉ. आदित्य, डॉ. धीरज के साथ पचास से अधिक मेडिकल छात्र छात्राएं पहुंचे। AIIMS udaipur