प्रभारी सचिव ने एमबी अस्पताल में पीड़ितो के स्वास्थ्य की जानकारी भी ली
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर जिले के गिर्वा पंचायत समिति क्षेत्र के पोपल्टी गांव में दूषित पानी पीने से दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत होने पर राज्य सरकार हरकत में आ गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रभारी सचिव आनंदी ने उदयपुर पहुंचकर एमबी अस्पताल में भर्ती पीड़ितों के स्वास्थ्य की जानकारी ली उसके बाद उन्होंने पोपल्टी गांव पहुंचकर मौका स्थल का दौरा किया और ग्रामीणों से घटनाक्रम की जानकारी भी ली।
प्रभारी सचिव आनंदी ने सोमवार सुबह जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल के साथ एमबी अस्पताल पहुंचकर यहां भर्ती लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। प्रभारी सचिव ने मरीजों और उनके परिजनों से संवाद कर मामले की जानकारी भी ली। यहां आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विपिन माथुर, अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन ने भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में बताया। इस दौरान सीईओ जिला परिषद कीर्ति राठौड़, गिर्वा एसडीएम रिया डाबी और सीएमएचओ डॉ शंकर बामणिया भी मौजूद रहे।
प्रभारी सचिव ने गांव में उस स्थान को भी देखा जहां पर दूषित पानी की शिकायत आयी
एमबी अस्पताल से प्रभारी सचिव आनंदी ने पोपल्टी गांव के खंडेर व रूणिया फला पहुंच वहां उन्होंने गांव में स्थित दूषित पानी के स्त्रोत (वेरी) को भी देखा जहां से दूषित पानी से दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत का मामला सामने आया। दूषित पानी पीने से बीमार लोगों में से अब तक कुल 37 लोगों को महाराणा भूपाल अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनकी स्थिति अब बेहतर बताई जा रही है। जिला प्रमुख ममता कुंवर ने भी सोमवार को पोपल्टी गांव का दौरा कर पीड़ित व प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। पेयजल व्यवस्था के लिए हैंडपंप अथवा पनघट जिला परिषद के माध्यम से स्वीकृत किए जाने का आश्वासन दिया।
सर्किट हाउस में ली बैठक
पोपल्टी गांव का दौरा करने के बाद प्रभारी सचिव ने सर्किट हाउस में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तथा स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों की बैठक ली। इसमें उन्होंने पोपल्टी गांव में हुई घटना को दुःखद बताते हुए अधिकारियों को सावचेत रहते हुए कार्य करने, जिले भर में बारिश के मौसम में पेयजल की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए।।
गांव में दूषित पानी के स्त्रोत (वेरी) से पानी पीने पर पूर्णतया प्रतिबंध : अब तक 37 एमबी में भर्ती
सीएमएचओ डॉ. बामणिया ने बताया कि 5 टीमें लगातार प्रभावित क्षेत्रों में सर्वे कर रही हैं। तीन दिन में कुल 369 घरों के 2295 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। अब तक कुल 37 मरीजों को एमबी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। 15 मरीजों को मौके पर ही उपचार दिया गया। 20 मरीजों की रक्त स्लाइड भी ली गई हैं। पानी, वॉमिट्स और स्टूल के नमूने पहले ही जांच के लिए भेज दिए गए हैं। गांव में स्थित दूषित पानी के स्त्रोत (वेरी) से पानी पीने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया हैं एवं पानी के टेंकर तथा केम्पर से शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। 108 एवं बेस एम्बुलेंस गांव में तैनात हैं।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें