ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, तीन पलट गए, कई यात्री घायल
एआर लाइव न्यूज। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गुरूवार दोपहर ढाई बजे बड़ा रेल हादसा हो गया है। चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के करीब 12 डिब्बे पटरी से उतर गए और 3 डिब्बे पलट गए। हादसे में 3 यात्रियों की मौत की सूचना है, जबकि 15 से 20 गंभीर घायल हैं, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। Train Accident Gonda UP
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे की सूचना पर अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने व घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, हताहतों को हॉस्पिटल पहुंचाया जा रहा है।
रेलवे के अधिकारियों सहित स्थानीय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर हैं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार हादसा गोंडा जिले के गोंडा-मनकापुर रेलखंड के बीच मोतीगंज थाना क्षेत्र के पिकौरा गांव के पास हुआ है। ट्रेन रात को चंडीगढ़ से रवाना हुई थी और डिब्रूगढ़ जा रही थी। गोंडा जिले में पिकौरा गांव के पास अचानक ट्रेन की 12 बोगियां बेपटरी हो गयी और 3 बोगी पलट गयीं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी। तीन लोगों की मौत की सूचना है, जबकि 14 यात्री गंभीर घायल हैं। (Train Accident Gonda UP)
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें