लोगों को बारिश का इंतजार
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान में मानसूनी बारिश के दौर के बीच जैसलमेर में अभी भी लोगों को तेज गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है। तापमान में कमी और बारिश का दौर शुरू होने का यहां लोगों में इंतजार बढ़ता जा रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कई जगह हल्की से मध्यम तो कुछ जगह तेज बारिश हुई। प्रदेश में जैसलमेर में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री रहा। ऐसे में जैसलमेर में दिन के साथ ही रात में भी गर्मी का असर बना हुआ है। फलौदी में अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया। उदयपुर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा।
प्रदेश में कई जगह बारिश का दौर
बीती रात में उदयपुर संभाग सहित प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। प्रदेश में कुछ जगह तेज बारिश भी हुई। जलसंसाधन विभाग के अनुसार सुबह आठ बजे तक 24 घंटों में मेवाड़ के डूंगरपुर में 53 मिलीमीटर, ओबरी 62, कबना 36, साबला 29, गलियाकोट में 31 मिमी बारिश हुई ।
उदयपुर जिले के कोटड़ा में 24 मिलीमीटर बारिश
बांसवाड़ा के अरथुना में 28 मिलीमीटर, दानपुर 21, सल्लोपट में 21, चित्तौड़ के ओराई में 22, सलूंबर 25, उदयपुर जिले के कोटड़ा में 24,खेरवाड़ा 27,नया गांव 29, सोम पिकअप वियर 22 मिमी बारिश हुई। धोलपुर के राजाखेड़ा में सर्वाधिक 68 मिमी बारिश हुई।
बारिश का दौर तेज होने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार आज एक कम दबाव का क्षेत्र छत्तीसगढ़ व आसपास के विदर्भ क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में 18 जुलाई के आसपास बनने की संभावना है। इस तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों पर आगामी 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहने तथा कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
कहीं-कहीं अति भारी बारिश हो सकती
17-18 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है।पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। 17 जुलाई को जोधपुर संभाग व 18 जुलाई को शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें