AR Live News
Advertisement
  • Home
  • About us
  • National
  • Rajasthan
  • Udaipur
  • Uttar Predesh
  • Gujarat (Hindi)
  • International
  • Expert Articles
  • Rajsamand
  • Entertainment
  • Youtube
  • Photo Gallery
  • Contact us
No Result
View All Result
  • Home
  • About us
  • National
  • Rajasthan
  • Udaipur
  • Uttar Predesh
  • Gujarat (Hindi)
  • International
  • Expert Articles
  • Rajsamand
  • Entertainment
  • Youtube
  • Photo Gallery
  • Contact us
No Result
View All Result
AR Live News
No Result
View All Result
Home Home

राजस्थान बजट 2024-25 पेश हुआ, जानिए क्या रहा खास

Lucky Jain by Lucky Jain
July 10, 2024
in Home, Udaipur
0
rajasthan budget 2024-25 cm bhajan lal government first budget


Share on FacebookShare on TwitterShare on Whatsapp
  • 25 लाख ग्रामीण घरों में नल से पहुंचेगा जल
  • महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित होगी
  • Rajasthan Budget 2024-25
  • उदयपुर के पारस तिराहे पर फ्लाईओवर बनेगा
  • 5 वर्षों में 4 लाख भर्तियां करने का लक्ष्य

उदयपुर/जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने आज 10 जुलाई को पहला पूर्ण बजट 2024-25 पेश किया। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कई बड़ी घोषणाएं की, बजट के केन्द्र में युवाओं और ग्रामीण जनता को रखने का प्रयास किया। सरकार ने 5 वर्षों की कार्ययोजना बनाकर इसे 10 संकल्पों में विभागित किया है। इसके तहत प्रदेश को 350 बिलियन डॉलर इकॉनोमी बनाने का पहला लक्ष्य रखा है। युवा रोजगार के लिए सरकार 5 वर्षों में 4 लाख भर्तियाँ करेगी।राजस्थान रीजनल एंड अर्बन प्लानिंग बिल 2024 लाया जाएगा। (rajasthan budget 2024-25)

सड़क निर्माण

स्टेट हाईवे व अन्य सड़क निर्माण

  • 53 हजार किलोमीटर लम्बाई का सड़क नेटवर्क लगभग 60 हजार करोड़ रुपये व्यय कर विकसित होगा। इसमें उदयपुर के गोगुन्दा-गणेशजी का गुड़ा-मोड़ी-छिपाला-मारूवास-तुला 14.50 किमी सड़क (गोगुन्दा, बड़गांव) बनेगी, इस पर 18 करोड़ 75 लाख रूपए व्यय होंगे।
  • मावली-घोड़ा घाटी सड़क का चौड़ाईकरण (7 किमी.) 10 करोड़ 50 लाख रूपए खर्च होंगे।
  • उदयपुर में क्यारी से सईकला तक सड़क एवं पुलिया निर्माण, सिरवल नदी पर पुलिया निर्माण एवं शिवडीया से पिपरमाल सड़क निर्माण (गोगुन्दा) में पुलिया निर्माण पर 30 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
  • कोटडा से देवला रोड को 4 लेन में करने की 5 करोड़ रूपए की डीपीआर (झाड़ोल) बनेगी।
  • सेमारी एवं सराडा को सलूम्बर से जोड़ने वाली सड़क (40 किमी.) बनेगी इस पर 25 करोड़ रूपए व्यय होंगे।
  • रामपुरा से नाई गांव होते हुए नांदेश्वर महादेव मार्ग (6.5 किमी.) सड़क 5 करोड़ रूपए लागत से बनेगी।
  • झाड़ोल से नान्देश्वर से रिंग रोड की डीपीआर-उदयपुर 2 करोड़ रुपये
  • मावली, उदयपुर से नाथद्वारा वाया गुडली सड़क की 3 करोड़ रूपए लागत की डीपीआर बनेगी।

बाईपास

  • उदयपुर में पारस तिराहे पर फ्लाईओवर बनेगा, लागत 36 करोड़ 16 लाख रुपये
  • उदयपुर में देबारी चौराहे से प्रताप नगर चौराहे तक एलीवेटेड रोड बनेगी जिस पर 125 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
  • उदयपुर सिटी स्टेशन से कलक्टर निवास तक एलीवेटेड रोड की 5 करोड़ रूपए लागत की डीपीआर बनेगी।

शहरी क्षेत्रों में सुनियोजित विकास के कार्य

  • उदयपुर में बड़गांव से ग्राम कविता, राष्ट्रीय राजमार्ग 76 तक मास्टर प्लान विस्तारीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य : 43 करोड़ रुपये
  • उदयपुर में जड़ाव नर्सरी से कलड़वास तिराहे तक सड़क विस्तार का कार्य : 38 करोड़ रुपये
  • उदयपुर में सीसारमा गांव से नांदेश्वर तक सड़क विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य : 14 करोड़ रुपये

डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जिला उत्थान योजना शुरू होगी

  • प्रदेश में प्रत्येक जिले की पृथक समस्यायें व आवश्यकतायें हैं। इनके प्रभावी निस्तारण एवं क्रियान्वयन के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान कर ‘डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जिला उत्थान योजना’ शुरू होगी।
  • ठोस कचरे के प्रबन्धन के लिए 71 (इकहत्तर) नगरीय निकायों में प्रोसेसिंग प्लांट, 86 (छियासी) नगरीय निकायों में मेटेरियल रिकवरी फेसेलिटी केन्द्रों का निर्माण तथा 131 (एक सौ इकतीस) नगरीय निकायों में पुराने कचरे के निस्तारण की समुचित व्यवस्था की जायेगी। इन पर लगभग 650 करोड़ रुपये व्यय होंगे।

एजुकेशन, स्पोर्ट्स एंड हेल्थ

  • महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित होगी इस पर 250 करोड़ रूपए व्यय होंगे।
  • संभागीय स्तर पर स्पोट्स कॉलेज की भी स्थापना होगी, जिस पर 50-50 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
  • संभागीय स्तर पर चरणबद्ध रूप से बालिका सैनिक स्कूल स्थापित किये जाने जाएंगे।
  • ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर पर प्रतिवर्ष ‘खेलो राजस्थान यूथ गेम्स होंगे। इस पर 50 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष व्यय किये जायेंगे
  • फलासिया फलासिया-उदयपुर गर्ल्स कॉलेज

डिजिटल हेल्थ पॉलिसी

  • राजस्थान डिजिटल हेल्थ पॉलिसी लाई जाएगी, जिसके तहत 1500 डॉक्टर और 4000 नर्सों की भर्ती की जाएगी
  • विधानसभा क्षेत्र में एक-एक मॉडल आयुष्मान सीएचसी बनेंगी,
  • मेडिकल कॉलेज, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, भरतपुर एवं कोटा में स्पाइनल इंजीरी सेंटर की स्थापना होगी, इस पर लगभग 10 करोड़ रुपये व्यय होंगे।
  • भींडर उदयपुर में जिला अस्पताल खुलेगा।

रोडवेज बस स्टेंड

  • उदयपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर और दूदू के रोडवेज बस स्टेंड को आधुनिकमत सुविधायुक्त बनाया जाएगा।
    जयपुर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, भरतपुर, कोटा एवं बीकानेर जैसे प्रमुख शहरों के लिए 300 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी।
  • भिण्डर-उदयपुर में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा।

पर्यटन कला एवं संस्कृति

  • 2 वर्षों में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर एवं पुष्कर सहित 20 प्रमुख पर्यटन स्थलों पर लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न कार्य किए जाएंगे। कार्य हाथ में लिये जाने प्रस्तावित हैं।
  • वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में तेजी से उभर रहे प्रदेश के शहरों यथा-जयपुर, उदयपुर, जोधपुर एवं सवाई माधोपुर आदि के लिए ब्रांडिंग एंड इफ्रास्ट्रक्चर विकास किया जाएगा।
  • 15 करोड़ रूपए की लागत से नेहरू गार्डन, फतेहसागर-उदयपुर का सौन्दर्यीकरण एवं संचालन का कार्य होगा।
  • करणी माताजी मंदिर व नीमच माताजी -उदयपुर पर मंदिरों पर कार्य होंगे।
  • जावर माता मंदिर-उदयपुर के प्रांगण एवं आसपास के स्थलों का समग्र विकास तथा यात्रियों के लिए सुविधायें विकसित की जायेंगी।
  • उदयपुर में वीर बालिका कालीबाई संग्रहालय का निर्माण किया जायेगा। इन पर 25 करोड़ रुपये व्यय किये जायेंगे।
  • लोक कलाकारों को प्रोत्साहन देने के लिए रवीन्द्र रंगमंच, जवाहर कला केन्द्र-जयपुर, लोक कला मण्डल-उदयपुर एवं विभिन्न कला-संगीत-साहित्य-भाषा अकादमियों के उन्नयन पर 30 करोड़ रुपये व्यय होगा।
  • उदयपुर हवाई अड्डे के विकास एवं विस्तार तथा उत्तरलाई – बाड़मेर हवाई अड्डे पर स्थायी सिविल एनक्लेव व एप्रोच रोड के लिए भूमि निःशुल्क उपलब्ध करवायी जायेगी।

पेयजल

इस वर्ष 15 हजार करोड़ रुपये व्यय कर 25 लाख ग्रामीण घरों में नल से जल पहुँचाने का लक्ष्य है। जल जीवन मिशन के तहत 5 हजार 846 अतिरिक्त गांवों को सतही जल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लगभग 20 हजार 370 करोड़ रुपये की लागत से 6 वृहद पेयजल परियोजनाओं की घोषणा हुई। इसमें जाखम बांध आधारित वृहद पेयजल परियोजना पर 3 हजार 530 करोड़ रूपए खर्च होंगे। उदयपुर शहर में पेयजल पाइप लाइन के कार्य 15 करोड़ रूपए खर्च होंगे।

ऊर्जा

50 हजार मेगावाट से अधिक उत्पादन क्षमता स्थापित करने की दिशा में पूगल, छतरगढ़-बीकानेर एवं बोडाना-जैसलमेर में सोलर पार्क विकसित किये जाएंगे। उदयपुर के कोटड़ा में 132 केवी जीएसएस का निर्माण होगा।

वन पर्यावरण

  • क्लीनिंग कुकिंग के प्रोत्साहन तथा कुकिंग फ्यूल के दबाव को कम करने के उद्देश्य से 50 प्रतिशत अनुदान पर 10 हजार सोलर इलेक्ट्रिक कुकिंग सिस्टम वितरित किये जायेंगे। इस पर 15 करोड़ रुपये का व्यय होगा।

मानव संसाधन विकास

  • 5 वर्षों में 4 लाख भर्तियाँ करने का संकल्प लिया है और इस वर्ष के लक्ष्य को भी बढ़ाकर एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती किया जाना प्रस्तावित है।
  • प्रदेश के युवाओं के लिए अटल एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम चलाये जाएंगे। रोजगार के और अधिक अवसर सृजित करने की दृष्टि से हमारे द्वारा एक हजार करोड़ रुपये की लागत से जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और उदयपुर में अटल इनोवेशन स्टूडियोज और एक्सेलेरेटर्स स्थापित किये जा रहे हैं। इनके अन्तर्गत एग्रीकल्चर एक्सेलेरेटर मिशन प्रारम्भ होंगे।

सिंचाई व पशुपालन

  • जाखम का पानी जयसमंद बांध में लाने की डीपीआर बनेगी 7 हजार करोड़ की परियोजना
  • वल्लभनगर-उदयपुर में बांध निर्माण कार्य 25 करोड़ रूपए खर्च होंगे
  • 250 करोड़ रुपये के प्रावधान के साथ मुख्यमंत्रा पशुपालन विकास कोष का गठन होगा।
  • मुख्यमंत्रा मंगला पशु बीमा योजना प्रारम्भ होगी। इसके अन्तर्गत 5-5 लाख दुधारू गाय/भैंस, 5-5 लाख भेड़/बकरी तथा 1 लाख उष्ट्र वंश (ऊँट) का बीमा किया जायेगा। इस पर कुल 400 करोड़ रुपये का व्यय होगा।

सरकार के ये हैं 10 संकल्प

डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।

रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Tags: ar live newscm bhajan lal government first budgetCM Bhajan Lal Sharmafinance minister diya kumari announced first budgetlatest news in hindiRajasthanRajasthan Budget 2024-25rajasthan budget 2024-25 cm bhajan lal government first budgetrajasthan newsudaipurUdaipur newsudaipur news update

visitors

arlivenews
  • Home
  • About us
  • National
  • Rajasthan
  • Udaipur
  • International
  • Expert Articles
  • photo gallery
  • Entertainment
  • Privacy Policy
  • Archives
  • Contact us

© 2019 All Rights Reserved by ARLive News .

No Result
View All Result
  • Home
  • About us
  • National
  • Rajasthan
  • Udaipur
  • Uttar Predesh
  • Gujarat (Hindi)
  • International
  • Expert Articles
  • Rajsamand
  • Entertainment
  • Youtube
  • Photo Gallery
  • Contact us

© 2019 All Rights Reserved by ARLive News .

error: Copy content not allowed