नेचुरल रिसोर्स पर आधारित ग्रोथ और डेवलपमेंट के दृष्टिकोण पर चर्चा की
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने नेचुरल रिसोर्स सेक्टर के लिए राज्य में मौजूद संभावनाओं और उन योजनाओं पर चर्चा कर जिनसे बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा हो सके और राज्य आर्थिक विकास की ओर आगे बढ़े।(vedanta group chairman anil agarwal meets cm bhajanlal sharma)
वेदांता ने अब तक राजस्थान में 1.50 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। इस समूह के दो प्रमुख व्यवसाय राज्य में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एकीकृत जिंक उत्पादक और तीसरा सबसे बड़ा सिल्वर उत्पादक, और केयर्न ऑयल एंड गैस, भारत का सबसे बड़ा निजी क्रूड ऑयल उत्पादक, राज्य में अपने सबसे बड़े ऑपरेशन्स संचालित करते हैं। वित्त वर्ष 24 में वेदांता का राज्य के राजकोष में योगदान 10,000 करोड़ रुपये था।
डवलपमेंट और इन्नोवेशन पर सरकार का जोर राज्य को नयी ऊंचाइयों की ओर ले जाएगा
वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा, राजस्थान एक राष्ट्रीय नेचुरल रिसोर्स ग्रोथ इंजन है, जिसमें मिनरल्स, मेटल और ऑयल एवं गैस सेक्टर में भारत को आत्मनिर्भरता की तरफ ले जाने की क्षमता है। राजस्थान और वेदांता दोनों ही प्राकृतिक संसाधनों में आत्मनिर्भर बनने और भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लक्ष्य को बढ़ावा देने के लिए तैयार हैं।
चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के साथ मेरी चर्चाएँ बहुत महत्वपूर्ण रहीं, जिसमें राज्य के विकास के लिए उनकी सरकार के दृष्टिकोण को साझा किया गया, जो पारदर्शिता, दक्षता और ग्लोबल इन्वेस्टर्स के लिए वैल्यू पर केंद्रित था। उनके नेतृत्व और हमारी दीर्घकालिक साझेदारी के तहत, मिनरल एक्सप्लोरेशन, वैल्यू एडिशन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट और इन्नोवेशन पर सरकार का जोर इस राज्य को नयी ऊंचाइयों की ओर ले जाएगा। vedanta group chairman anil agarwal meets cm bhajanlal sharma to discuss the state outlook and plans for the natural resources sector
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें