तिजोरी के पासवर्ड के लिए बेटी को किया टॉर्चर : बहादुर बेटी ने नहीं बताया पासवर्ड: बेटी की हिम्मत से बची परिवार की जान
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर शहर में सुखेर थाना क्षेत्र के सेलिब्रेशन मॉल के पीछे मॉर्डन कॉम्पलैक्स निवासी एक उद्यमी संजय गांधी के घर बदमाशों ने नौकरानी के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। नेपाली नौकरानी ने उद्यमी सहित पूरे परिवार को खाने में कोई कैमिकल मिलाकर बेहोश कर दिया और इसके बाद बदमाश साथियों को बुलाकर लाखों रूपए के जेवर-नकदी लूट की वारदात को अंजाम दिया। (nepali maid drugs businessman family and robbed in udaipur)
बदमाशों ने एक तिजोरी तो खोल ली थी, लेकिन दूसरी तिजोरी नहीं खोल पाए तो उसके पासवर्ड के लिए उद्यमी की बेटी को बेहोशी की हालत में ही मारपीट कर काफी टॉर्चर किया। लेकिन बेटी ने बहादुरी दिखायी और पासवर्ड नहीं बताया। जिसके बाद बदमाश और नौकरानी बेटी के हाथ-पांव बांधकर वहां से फरार हो गए। वारदात की सूचना पर एसपी योगेश गोयल, एडिएसपी उमेश ओझा, डीएसपी कैलाश चन्द्र, थानाधिकारी हिमांशु सिंह जाब्ता सहित मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने पूरे घर से साक्ष्य जुटाए। पुलिस सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है, ताकि उस नौकरानी और अन्य बदमाशों के बारे में कोई सुराग मिल सके।
ऑनलाइन सर्च कर एजेंसी के जरिए एक महीने पहले रखी थी नौकरानी
जानकारी के अनुसार मॉर्डन कॉम्पलैक्स निवासी संजय गांधी की क्वार्ट्स की इंडस्ट्री है। घर में उद्यमी, उनकी पत्नी शिल्पा, एक बेटी और 9-10 साल का बेटा रहते हैं। उद्यमी ने करीब एक माह पहले महिला सर्वेंट करिश्मा को ऑनलाइन किसी एजेंसी के जरिए सर्च कर काम पर रखा था। करिश्मा नाम की यह नौकरानी नेपाल निवासी है। उद्यमी ने नौकरानी को 24 घंटे के लिए काम पर रखा था, जिससे नौकरानी इसी घर के सर्वेंट क्वार्टर में रह रही थी।
नौकरानी ने सोमवार रात परिवार को भोजन में कुछ कैमिकल मिलाकर बेहोश कर दिया। नौकरानी के बुलाने पर रात करीब पौने 12 बजे के बाद चार बदमाश घर के अंदर घुसे। इन चार बदमाशों ने नौकरानी के साथ मिलकर घर में लूटपाट की। एक तिजोरी का ताला तोड़कर जेवर-नगदी लूटे। दूसरी बड़ी तिजोरी को खोलने का प्रयास किया, लेकिन पासवर्ड प्रोटेक्टेड होने के कारण वे उस तिजोरी को नहीं खोल पाए।
पासवर्ड जानने के लिए बदमाशों ने उद्यमी की बेटी को होश में लाने का प्रयास किया। बदमाशों ने उद्यमी की बेटी के हाथ-पैर बांध दिए और पासवर्ड जानने के लिए आधी बेहोशी की हालत में ही उसे टॉर्चर किया। हालां कि बेटी ने हिम्मत दिखायी और बदमाशों को पासवर्ड नहीं बताया। काफी टॉर्चर के बाद जब उद्यमी की बेटी ने पासवर्ड नहीं बताया तो आधी रात के बाद नौकरानी और बदमाश फरार हो गए।
पड़ोसी मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो मदद के लिए बुलाती बच्ची की आवाज सुनी
हाथ-पैर बंधे होने से घसीटते हुए बेटी घर के बाहर आयी और मदद के लिए पड़ोसियों को आवाज लगाने लगी। सुबह करीब 5 बजे उद्यमी के घर के सामने रहने वाले विवेक सिंह राजावत मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो उन्होंने उद्यमी की बेटी को देखा। विवेक सिंह ने तत्काल अपनी पत्नी को बाहर बुलाया और उस बच्ची के हाथ-पैर खोले, बच्ची ने रात को हुए घटनाक्रम की जानकारी दी, इसके बाद विवेक सिंह ने पुलिस को सूचना दी और पड़ोसियों की मदद से उद्यमी संजय गांधी, उनकी पत्नी शिल्पा, बेटा शौर्य और बेटी को हॉस्पिटल पहुंचाया।
बताया जा रहा है कि बेहोश पड़े उद्यमी और उनके परिवार को उपचार मिलने में कुछ और देर होती तो उनके जीवन को भी खतरा हो सकता था। उद्यमी की बेटी बेहोशी की हालत में और हाथ-पैर बंधे होने के बावजूद हिम्मत दिखाते हुए घर से बाहर आयी और पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया। जिससे सभी को समय रहते हॉस्पिटल पहुंचाया जा सका।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें