मेले की तैयारी को लेकर हुई नगर निगम सांस्कृतिक समिति की बैठक
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। विश्व प्रसिद्ध हरियाली अमावस्या मेला इस वर्ष उदयपुर शहर में 4 और 5 अगस्त को आयोजित होगा। नगर निगम की सांस्कृतिक समिति ने हरियाली अमावस्या मेले की तैयारियों को लेकर मंगलवार को बैठक की। समिति अध्यक्ष चंद्रकला बोल्या की अध्यक्षता में हुई बैठक में मेले के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। Udaipur Hariyali Amavasya Mela 2024
सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष चंद्रकला बोल्या ने बताया कि इस वर्ष 4 व 5 अगस्त को दो दिवसीय पारंपरिक हरियाली अमावस्या का मेला फतह सागर की पाल व सहेलियों की बाड़ी क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा। निगम द्वारा मेले की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। मेले के प्रथम दिन महिला-पुरुष दोनों का प्रवेश रहेगा, जबकि मेले के दूसरे दिन 5 अगस्त को सिर्फ महिलाओं का ही प्रवेश रहेगा।
मेले में लगने वाली विभिन्न सामानों के स्टॉल्स की नीलामी प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता प्रबंध रखे जायेंगे। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें कालबेलिया डांस, घूमर, राजस्थानी डांस, 13 ताल 9 ताल डांस आदि प्रमुख रूप से रहेगा। पश्चिमी संस्कृति केंद्र द्वारा भी इसमें प्रतिवर्ष सहयोग दिया जाता है। बैठक में समिति सदस्य अरविंद जारोली, सोनिका जैन, करण मल जारोली, नेहा कुमावत, दीपिका चौधरी, राजस्व अधिकारी नितेश भटनागर, राजस्व निरीक्षक विजय जैन, कनिष्ठ लिपिक प्रदीप वैष्णव आदि उपस्थित रहे।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें