जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। जयपुर के शाहपुरा थाना क्षेत्र में जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार तड़के अलवर पुलिया के पास एक रोडवेज बस अैर ट्रेलर में टक्कर हो गयी। हादसे में बस सवार पति-पत्नी और इनके बेटे की मौत हो गयी, वहीं 20 से अधिक सवारियां घायल हैं। सूचना पर थानाधिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। (road accident in jaipur rajasthan)
पुलिस ने बताया कि हादसे में वैशाली, दिल्ली निवासी विजय अग्रवाल 40 पुत्र महेंद्र अग्रवाल, इनकी पत्नी टीना अग्रवाल और 16 वर्षीय पुत्र प्रीतम अग्रवाल की मौत हुई है। राजस्थान रोडवेज की बस दिल्ली से सवारियां लेकर जयपुर जा रही थी। शाहपुरा इलाके के हाईवे स्थित अलवर तिराहा पुलिया पर बस पहुंची तो ओवरटेक करते समय बस आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गयी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और बस में सवार 20-22 सवारियां घायल हो गयीं। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी। jaipur roadways bus and trailer accident husband wife and son family three members died, road accident in jaipur rajasthan
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें