देश की पहली वित्त मंत्री होंगी निर्मला सीतारमण जो लगातार सातवीं बार पेश करेंगी बजट
नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। केन्द्र सरकार 23 जुलाई को पूर्ण बजट पेश करेगी। संसद का बजट सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा और 12 अगस्त तक चलेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को बजट पेश करेंगी। केन्द्र सरकार की सिफारिश पर द्रोपदी मुर्मू ने इसकी मंजूरी दे दी है। संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजीजू ने एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है। Union Budget 2024-25 on 23 july
निर्मला सीतारमण देश के इतिहास में सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने वाली वित्त मंत्री हो जाएंगी। 2019 ये वे अब तक पांच पूर्ण बजट और एक अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं। अब वे लगातार सातवीं बार बजट पेश करेंगी, यह उनका छठा पूर्ण बजट होगा। निर्मला सीतारमण से पहले मोरारजी देसाई ही ऐसे वित्त मंत्री रहे हैं, जिन्हेंने सन् 1959-1964 के बीच पांच बार वार्षिक पूर्ण और एक अंतरिम बजट पेश किया था। गौरतलब है कि मोदी सरकार ने 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया था। इसके बाद लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार लगातार तीसरी बार सत्ता में आयी है। सत्ता में आने के बाद अब सरकार पूर्ण बजट पेश करेगी।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें